TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शादी के 5 महीने बाद ही दुल्हन ने दिखाया ‘रूप’, ससुराल में मचा दी लूट, फिर दूल्हे को दिए करंट के झटके

Bride Ran Away With Cash in Pali Rajasthan: राजस्थान के पाली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पाली में एक दूल्हे ने दलाल से पैसे वापस मांगे तो उसे बदमाशों ने करंट के झटके दिए।

Bride Ran Away With Cash in Pali Rajasthan (Pic Credit- Google)
Bride Ran Away With Cash in Pali Rajasthan: राजस्थान के पाली से एक और लुटेरी दुल्हन से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद एक दुल्हन रात में फरार हो गई। इसके बाद जब दूल्हे ने पैसे वापस मांगे तो, उसने बदमाशों से पिटवा दिया। इतना ही नहीं उसे करंट के झटके भी दिये। फिलहाल दूल्हे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पपाराम कुमावत की शादी जून 2023 में दलाल के जरिए हुई थी। शादी केे बदले पपाराम ने 5 लाख रुपये दिये। शादी के कुछ समय बाद ही पीहर जाने की बात कहकर दुल्हन घर से चली गई लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद दूल्हे ने दलाल को कहा तो उसने कहा कि वह आ जाएगी। लेकिन कुछ दिन इंतजार करने के बाद जब वह नहीं लौटी तो दूल्हे ने पैसे लौटाने के लिए कहा।

बदमाशों ने की दूल्हे की पिटाई

इसके बाद दलाल ने रात को दूल्हे के खेत में बने घर पर आधा दर्जन बदमाश भेजें। खेत में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे की जमकर पिटाई की। इस दौरान पास से ही गुजर रही बिजली की लाइन से पपाराम को करंट के झटके भी दिए। इसके बाद जब परिजन पहुंचे पीड़ित दूल्हे को हाॅस्पिटल पहुंचाया। बता दें कि राजस्थान में पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कई ऐसे गिरोह एक्टिव हैं जो शादी के नाम ठगी करते हैं। इनका शिकार अक्सर वे लोग होते हैं जो किन्हीं कारणों से शादी नहीं कर पाते हैं या उनकी शादी लेट होती है।


Topics:

---विज्ञापन---