TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Breaking: जोधपुर में टांके में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, FSL टीम मौके पर, जानें मामला

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के लोहावट में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव टांके में मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना जिले के पिलवा के विश्नोई की ढाणी में घटित हुई। सभी के शव टांके में मिले हैं। जानकारी के मुताबिक घटना […]

Bodies of 5 people found in Jodhpur
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के लोहावट में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव टांके में मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना जिले के पिलवा के विश्नोई की ढाणी में घटित हुई। सभी के शव टांके में मिले हैं। जानकारी के मुताबिक घटना पिलवा के विश्नोई की ढाणी की बताई जा रही है। सूचना पर CI बद्रीप्रसाद ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद FSL सहित अन्य टीमों को मौके पर बुलाया गया है। लोहावट थाना के सीआई बद्री प्रसाद के अनुसार एक युवक ने पहले खेत पर अपने पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद घर पहुंचकर सभी के खाने में नींद की गोलियां मिला दी। उसेक बाद सभी को टांके में फेंक दिया। फिर खुद ने सुसाइड कर जीवन समाप्त कर लिया। ऐसे कुल पांच लोगों की मौत हो गई। अपडेट जारी है..


Topics: