TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘हिमाकत करोगे तो छाती पर भगवा लहरा देंगे’, मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसे ढांचे पर BJP विधायक का बयान

BJP MLA Balmukund Acharya: हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर स्मारक बनाए जाने की चर्चा पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लूटपाट और धार्मिक स्थलों को तोड़ने वाले आक्रांताओं के नाम पर कोई स्मारक स्वीकार्य नहीं है.

BJP MLA Balmukund Acharya: राजस्थान में हवामहल से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर स्मारक बनाए जाने की चर्चा पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लूटपाट और धार्मिक स्थलों को तोड़ने वाले आक्रांताओं के नाम पर कोई स्मारक स्वीकार्य नहीं है. BJP विधायक ने कहा कि “बाबर हो, हुमायूं हो या कोई और आक्रांता और उनके समर्थक इस देश में ऐसे किसी भी नामोनिशान का स्मारक नहीं बनने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में कलंक को हटाकर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. एक और बाबर के नाम पर स्मारक बनाने की कोशिश हुई तो वहां भगवा लहराएगा.

कार सेवा को लेकर भी दिया जवाब

क्या फिर ऐसी स्थिति में कार सेवा की जरूरत पड़ेगी—इस सवाल पर विधायक ने कहा कि इसकी जरूरत अब नहीं पड़ेगी. क्योकि “देश आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है. सनातन और भगवा आज विश्व में अग्रणी है. हम किसी मस्जिद के विरोधी नहीं, लेकिन बाबर जैसे आक्रांताओं के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी पंथों का सम्मान करती है, लेकिन जिन्हें वे “आक्रमणकारी और लुटेरे” बताते हैं, उनके नाम पर स्मारक स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राजस्थान के विधायक तीन-आरोप संगीन, विधानसभा की राजनीति क्या जीरो टॉलरेंस के इम्तिहान में पास होगी?

---विज्ञापन---

बागेश्वर बाबा के बयान और 1992 दोहराए जाने की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया

हाल ही में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने और बागेश्वर धाम के ‘1992 रिपीट’ जैसे बयानों पर भी विधायक ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश के साधु-संत और सनातनी समाज को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. “कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी.”

हुमायूं कबीर पर भी साधा निशाना

बाल मुकुन्दाचार्य ने दावा किया कि हुमायूं ने खुद बाबर के नाम से दूरी बताई है. “यदि मस्जिद बाबर के नाम पर नहीं है तो हमें आपत्ति नहीं. लेकिन किसी भी ‘लुटेरे’ के नाम को पुनर्जीवित करने की कोशिश की गई तो उसका विरोध किया जाएगा.”
जयपुर. हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर स्मारक बनाए जाने की चर्चा पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में लूटपाट और धार्मिक स्थलों को तोड़ने वाले आक्रांताओं के नाम पर कोई स्मारक स्वीकार्य नहीं है.

bjp विधायक ने कहा कि“बाबर हो, हुमायूं हो या कोई और आक्रांता और उनके समर्थक… इस देश में ऐसे किसी भी नामोनिशान का स्मारक नहीं बनने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में कलंक को हटाकर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. एक और बाबर के नाम पर स्मारक बनाने की कोशिश हुई तो वहां भगवा लहराएगा.”

कार सेवा को लेकर भी दिया जवाब

क्या फिर ऐसी स्थिति में कार सेवा की जरूरत पड़ेगी—इस सवाल पर विधायक ने कहा कि इसकी जरूरत अब नहीं पड़ेगी. क्योकि “देश आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास कर रहा है. सनातन और भगवा आज विश्व में अग्रणी है. हम किसी मस्जिद के विरोधी नहीं, लेकिन बाबर जैसे आक्रांताओं के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी पंथों का सम्मान करती है, लेकिन जिन्हें वे “आक्रमणकारी और लुटेरे” बताते हैं, उनके नाम पर स्मारक स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

बागेश्वर बाबा के बयान पर भी प्रतिक्रिया

हाल ही में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने और बागेश्वर धाम के ‘1992 रिपीट’ जैसे बयानों पर भी विधायक ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश के साधु-संत और सनातनी समाज को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. “कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी.”

हुमायूं कबीर पर भी साधा निशाना

बाल मुकुन्दाचार्य ने दावा किया कि हुमायूं ने खुद बाबर के नाम से दूरी बताई है. “यदि मस्जिद बाबर के नाम पर नहीं है तो हमें आपत्ति नहीं. लेकिन किसी भी ‘लुटेरे’ के नाम को पुनर्जीवित करने की कोशिश की गई तो उसका विरोध किया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: Jaipur News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत 100 कार्यकर्ता हिरासत में, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की


Topics:

---विज्ञापन---