---विज्ञापन---

अहिल्याबाई सीरियल के निर्माताओं का भरतपुर में फूंका पुतला, जानें क्या है विवाद की वजह

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में पूर्व महाराजा सूरजमल को लेकर टीवी धारावाहिक अहिल्याबाई में गलत तथ्य दिखाए जाने के आरोप लगे हैं। सोनी टीवी सहित उसके निर्माता आदि के खिलाफ जाट सरदारी में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड की तरफ से यातायात चौराहे पर […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 29, 2022 16:00
Share :
punyashlok ahilyabai controversy
अहिल्याबाई सीरियल के निर्माताओं का भरतपुर में पुतला फूंका गया

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में पूर्व महाराजा सूरजमल को लेकर टीवी धारावाहिक अहिल्याबाई में गलत तथ्य दिखाए जाने के आरोप लगे हैं। सोनी टीवी सहित उसके निर्माता आदि के खिलाफ जाट सरदारी में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड की तरफ से यातायात चौराहे पर एक पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे अहिल्या बाई सीरियल के निर्माता निर्देशक लेखक कलाकारों व सोनी टीवी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज युवा जाट की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। बता दें इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

---विज्ञापन---

महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष नरेश पहलवान ने बताया कि अहिल्याबाई सीरियल में जो कि सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। इसमें महाराजा सूरजमल के बारे में गलत तरीके से प्रचार किया गया है। इसको भरतपुर की जाट सरदार सरदारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और आगे भी इसके खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी, जब तक फिल्म के निर्माता सोनी टीवी सहित अन्य कर्मचारी माफी नहीं मांगते हैं।

दरअसल एक हफ्ते से ज्यादा समय से सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ विवादों में फंसा हुआ है। सीरियल की कहानी रानी अहिल्याबाई से जुड़ी है, जिसमें महाराजा सूरजमल का भी जिक्र किया गया है। लेकिन अब यह सीरियल कथित तौर पर अपने गलत तथ्य दिखाने की वजह से विवादों में आ गया है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें 17 नवंबर को प्रसारित हुए शो में महाराजा सूरजमल को ‘कायर’ दिखाने का आरोप है। इसको लेकर अहिल्याबाई के सीरियल निर्माता, लेखक और कलाकारों के खिलाफ हरियाणा और भरतपुर में एफआईआर दर्ज की गयी है। इसके अलावा राजस्थान में भी कई जगहों पर निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। महाराजा के गलत चित्रण से नाराज लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 29, 2022 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें