---विज्ञापन---

स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा, अंदर कमरों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

Barmer Spa Centre Police Caught Foreign Girls Prostitution Business: राजस्थान के बाड़मेर में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर्स में छापा मारा तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 15, 2023 17:38
Share :
Barmer Spa Centre Police Caught Foreign Girls Prostitution Business
Barmer Spa Centre Police Caught Foreign Girls Prostitution Business

Barmer Spa Centre Police Caught Foreign Girls Prostitution Business: राजस्थान के बाड़मेर में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक स्पा सेंटर्स में छापा मारा तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। यहां स्पा की आड़ में वेश्वावृति की जा रही थी। पुलिस इस मामले में अब तक 10 युवतियों समेत 16 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर्स संचालक विदेशी लड़कियों को लाकर वेश्वावृत्ति का काम करवाते थे।

यह है मामला

बता दें कि पुलिस ने बीते दिनों भी बालोतरा और अलग-अलग इलाकों में वेश्यावृत्ति की सूचना को लेकर छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने पचपदरा में शनिवार रात को छापा मारा तो 9 विदेशी लड़कियों के साथ एक गुजराती लड़की और स्पा संचालक समेत 5 युवकों को पकड़ा है। मामला बालोतरा के पचपदरा कस्बे का है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने डमी ग्राहक बनाकर भेजा

पुलिस ने जब रेड की तो स्पा सेंटर में बने कमरों में युवतियां और युवक आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसमें 9 विदेशी लड़कियां भी थीं। मामले में पुलिस ने स्पा संचालक विक्रमपुरी को अरेस्ट किया है। जांच में सामने आया कि स्पा संचालक विदेशों से 3 से 5 हजार में सौदा करते इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर उन्हें भारत लाते थे। पुलिस ने बालोतरा एसपी हरिशंकर केे निर्देशन में डीएसपी भूपेंद्र चौधरी ने सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा। इसके बाद पुलिस ने मौके से 10 युवतियों समेत 16 लोगों को पकड़ लिया।

वहीं इस मामले में डीएसपी भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को स्पा सेंटर पर युवतियों से अनैतिक कार्य करवाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद हमने एक सिपाही को डमी ग्राहक बनाकर भेजा। छापेमारी में 9 विदेशी युवतियों समेत 5 युवकों को पीटा एक्ट के तहत पकड़ा है। फिलहाल पुलिस स्पा संचालक से पूछताछ में जुटी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 15, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें