---विज्ञापन---

सगाई वाले दिन ही कफन में लिपटा युवक, राजस्थान में मंगेतर समेत 3 लोगों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ है। सगाई कर घर लौट रहे युवक और दो रिश्तेदारों की हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 5, 2025 11:44
Share :
Rajasthan news
मृतक पराग का फाइल फोटो।

Baran News: राजस्थान के बारां जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। सगाई वाले दिन ही युवक और उसके दो रिश्तेदारों की जान चली गई। युवक ने कुछ ही देर पहले अपनी मंगेतर को अंगूठी पहनाई थी, घर लौटते समय उसकी हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगरोल के बंबोरी कला निवासी 23 साल के पराग, देवकरण (65) और बद्रीलाल (50) के तौर पर हुई है। देवकरण और बद्रीलाल सगे भाई थे। हादसे में जीवनलाल और विष्णु घायल हो गए। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घर लौटते समय उनकी कार सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई। दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि पराग को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:SP-BJP की साख दांव पर… मिल्कीपुर सीट पर नए मुद्दे ने किसकी बढ़ाई मुश्किल?

---विज्ञापन---

हादसा मांगरोल से एमपी के श्योपुर जाने वाले हाईवे पर मऊ बालाजी के पास हुआ। टक्कर के बाद दूसरी कार के एयरबैग खुल गए, जिसकी वजह से किसी को चोट नहीं आई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर और अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पराग की सगाई सीसवाली गांव की युवती से हुई थी। सगाई के बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर लौट रहा था। गाड़ी को खुद पराग ड्राइव कर रहा था। पराग और रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। पराग के माता-पिता हादसे की सूचना के बाद बेसुध हो गए। वहीं, जिस लड़की के साथ पराग की सगाई हुई थी, वहां भी मातम का माहौल है।

दौसा में 2 की मौत, 16 घायल

राजस्थान के दौसा जिले में भी बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। हादसा बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। घायलों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार 3 बसों में श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। पीपलखेड़ा गांव में सड़क पर अचानक पशु आ गया। उसको बचाने के चक्कर में एक चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:राजस्थान में क्यों पेश किया गया नया धर्मांतरण विधेयक? कानून मंत्री ने बताई ये वजह

हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को रास्ते से हटवाया। बताया जा रहा है कि 7 घायलों को दौसा रेफर किया गया है। 5 लोगों की हालत नाजुक है, जिनको जयपुर रेफर किया गया है।

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 05, 2025 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें