TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘हमसे ज्यादा आलोचना उनके लोग कर रहे…’, अशोक गहलोत का CM भजनलाल शर्मा पर तंज

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार विपक्ष की आलोचना झेल रही है। इसकी वजह अफसरशाही का बढ़ता प्रभाव और बीजेपी के स्वयं के नेताओं की बयानबाजियां हैं। इस बीच पूर्व सीएम ने इसको लेकर निशाना साधा है। पढ़ें केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट...

पूर्व सीएम अशोक गहलोत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Pic Credit-Social Media x)
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रशासन में पारदर्शिता लाने और कामकाज में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं, ऐसे में उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। गहलोत ने कहा, 'भजनलाल जी लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चाहिए कि वह अपने प्रशासन और जरूरी बैठकों के बीच संतुलन बनाए रखें। प्रशासनिक पारदर्शिता से ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है।'

बीजेपी के नेता ही सरकार की आलोचना कर रहे

गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार की छवि कैसी है, यह जानने के लिए किसी भी गांव या शहर में जाकर बीजेपी के सांसद और विधायकों से ही पूछ लीजिए। उन्होंने कहा, 'हम उतनी आलोचना नहीं करते जितनी खुद बीजेपी के लोग अपनी सरकार के कामकाज की करते हैं।'

लोकतंत्र कमजोर हो रहा है

उदयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब लोकतंत्र कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'चुनाव जीतना एक बात है, लेकिन लोकतंत्र को कमजोर करके चुनाव जीतना बेहद खतरनाक है। विपक्ष के बिना सत्ता पक्ष अधूरा है। हम जनता की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी अनदेखा कर रही है।'

कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में देरी

कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि इस मामले को बीजेपी ने केवल चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने बीजेपी के दबाव में आकर जांच NIA को सौंप दी। हमने सोचा था शायद कोई अंतरराष्ट्रीय एंगल हो, इसीलिए विरोध नहीं किया। लेकिन अब तीन साल बीत चुके हैं और जांच आगे नहीं बढ़ी। लगता है अगर राज्य सरकार अपने स्तर पर जांच करती तो अब तक आरोपियों को सजा मिल जाती।' ये भी पढ़ेंःRajasthan: गहलोत और पायलट दिखे एक साथ, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उमड़े कांग्रेसी

भाजपा सरकार की सोच तोड़ने वाली

एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार की सोच जोड़ने की नहीं, तोड़ने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस शासनकाल की कई योजनाओं को रोक दिया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता था, उसे भी बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा, हमने वसुंधरा राजे सरकार की जनहित वाली योजनाओं को आगे बढ़ाया था, लेकिन बीजेपी की सरकार ऐसा नहीं करती। केंद्र सरकार ने सिंचाई और पेयजल की ईआरसीपी योजना के लिए 90% खर्च वहन करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं आया। ये भी पढ़ेंः  Rajasthan News: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत


Topics:

---विज्ञापन---