Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

3 दिन में तीसरा पति…नीले ड्रम में फिर मिली लाश, पत्नी और जीजा फरार

राजस्थान के अलवर जिले से ही अपराध की तीसरी बड़ी वारदात सामने आई है। इस बार भिवाड़ी की संत्रा कॉलोनी में एक पत्नी और जीजा ने मिलकर पति की जान ले ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पढ़ें अलवर से साहिल खान की रिपोर्ट।

राजस्थान के अलवर जिले से ही अपराध की तीसरी बड़ी वारदात सामने आई है। इस बार भिवाड़ी की संत्रा कॉलोनी में एक पत्नी और जीजा ने मिलकर पति की जान ले ली है। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। दरअसल, यह पूरा मामला भिवाड़ी का है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या जीजा के साथ मिलकर की है। 

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में पहले हफ्ते बिहार से गुड्डू और उसकी पत्नी बॉबी यहां आए थे। अपनी साली और बीमार गुड्डू को अपने यहां नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर अपने ही पड़ोस में मकान दिला दिया था। इन दोनों के बीच कई सालों से अवैध संबंध भी थे। दोनों एक साथ रहना चाहते थे। क्योंकि गुड्डू बीमार था और टीबी का मरीज था। इसलिए वो कमाने लायक भी नहीं था। उसकी पत्नी कमाई करती थी और जीजा के साथ उसके अवैध संबंध भी थे। जब महिला के पति को दोनों पर शक हुआ तो उसने सवाल खड़े किए। बस इसी बात से नाराज होकर दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दे दिया।  

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया मामले का खुलासा 

इस मामले में SP प्रशांत किरण ने बताया कि महिला और उसके जीजा के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। पति को शक हुआ तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

---विज्ञापन---

कैसे की पति की हत्या? 

बीती रात घर पर सभी सो रहे थे, जब सब सो रहे थे, महिला अपने पति का गला रस्सी से दबा रही थी। कमरे में उसका जीजा भी मौजूद था। इस हत्या के बाद दोनों का बिहार भाग जाने का प्लान था। आरोपी जीजा के पास 5000 रुपए थे और उसका इंतजार महिला नीलम चौक पर कर रही थी। पुलिस ने दोनों की योजना फेल कर दी।

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?

इससे पहले अपनी बहन को घर का ताला लगाने के बाद बाहर निकलते आरोपी जीजा की पत्नी संतरा ने देख लिया था। उसके पूछने पर महिला ने बताया कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी की पत्नी को महिला की बातों पर शक हुआ। उसने बहन के घर के दरवाजे से अंदर झांककर देखा तो वहां कोई शख्स कंबल ओढ़कर लेटा था। जब दरवाजा तोड़ा गया तो सारा मामला सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- भांजी की हत्या के बाद मामा ने की ऐसी एक्टिंग, खुलासा होने पर हैरान रह गए परिजन


Topics:

---विज्ञापन---