TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जनता के पैसे स्वाहा! निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बहरोड़ में कराई पुष्प वर्षा, जानें क्यों?

अलवर: राजस्थान में पिछले कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक से जनता वैसे ही त्रस्त है। विधायक जनता पर पुष्प वर्षा करके पैसे लुटा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर अलवर ज़िले की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव चर्चा में हैं। निर्दलीय विधायक बहरोड़ में आज सुबह से पुष्प […]

Independent MLA Baljeet Yadav got flowers showered in Behror

अलवर: राजस्थान में पिछले कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक से जनता वैसे ही त्रस्त है। विधायक जनता पर पुष्प वर्षा करके पैसे लुटा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर अलवर ज़िले की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव चर्चा में हैं। निर्दलीय विधायक बहरोड़ में आज सुबह से पुष्प वर्षा करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पुष्प वर्षा कल तक चलेगी।

बता दें निर्दलीय विधायक बलजीत यादव को विधानसभा मैं वोट देने पर समस्त मतदाताओं पर हेलीकॉप्ट द्वारा पुष्प वर्षा कराई जा रही है। बहरोड़ उप प्रधान गजराज यादव ने बताया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए बहरोड़ विधानसभा की जनता का फैसला सही साबित हुआ है।

---विज्ञापन---

उन्होंने यह भी बताया कि हम तमाम लोग चुनाव में विधायक के साथ नहीं थे लेकिन विधायक द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्य एवं कार्यशैली को देख हम विधायक से जुड़े और आज यह फैसला लिया है कि हम तमाम नए कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 13 एवं 14 नवंबर को बहरोड़ विधानसभा के सभी लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनके सटीक फैसले का स्वागत करेंगे।

---विज्ञापन---

(Zolpidem)


Topics:

---विज्ञापन---