आजकल के युवा कितने असहनशील हो चुके हैं, इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाले लड़ाई-झगड़ों के वीडियोज से सहज ही लगाया जा सकता है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो राजस्थान के कोटा स्थित एलन इंस्टीट्यूट के एक कोचिंग सेंटर का है, जिसमें स्टूडेंट्स को कुत्ते-बिल्लियों की तरह आपस में लड़ते देखा जा सकता है। पता चला है कि इनमें कोचिंग क्लास में बैठने को लेकर यह नौबत आई।
'X' पर हैंडलर से शेयर किया गया है एलन इंस्टीट्यूट का वीडियो
एलन इंस्टीट्यूट का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर 'घर के कलेश' नामक हैंडलर से शनिवार 18 नवंबर को शेयर किया गया है। इस वीडियो में लड़कों को दीवार पर मुक्का मारते और एक-दूसरे को धक्का देते देखा जा सकता है। इसी के साथ कुछ साथी इन स्टूडेंट्स पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं। आखिर विवाद जब हद से ज्यादा बेकाबू हो गया तो हंसते नजर आ रहे सहपाठियों को ही बीच-बचाव करना पड़ा। उधर, इसी दौरान किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैप्चर कर लिया। अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: छत पर बैठे तीन यार, जब याद आया दिल्ली एनसीआर; प्रदूषण पर बना डाला गाना, ‘तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’
वायरल वीडियो पर अब तक लगभग 60 हजार व्यूज आ चुके हैं, वहीं नेटिजंस इस पर अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि एलन इंस्टीट्यूट में इस तरह की घटनाएं आम हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला, 'यह WWE मैच जैसा लग रहा था'।
यह भी पढ़ें: देश का एक ऐसा शहर, जहां फरारी गाड़ियों का ही जाम लगता है; नेटिजंस का सवाल-सारे करोड़पति यहीं हैं क्या?
पिछले हफ्ते कानपुर IIT में चली थी स्टूडेंट्स में कुर्सियां
उधर, इससे पहले पिछले शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में भी कुछ इसी तरह का एक विवाद हुआ था। बता दें कि कानपुर IIT में एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दौरान कबड्डी की दो टीमों के सदस्यों के बीच तीखी झड़प हो गई थी। नौबत एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने तक की आ गई थी। हालांकि उस विवाद की वजह भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स पर गौर करें तो यह झड़प दिल्ली के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) और YMCA के स्टूडेंट्स के बीच हुई थी।