TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सांडों का आतंक! भरे बाजार में 17 साल के लड़के को उठा-उठाकर पटका और रौंदा, वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रूह

5 Bulls Horrific Video Viral: इस हादसे में पीड़ित लड़के के पीठ, सीना और चेहरा काफी बुरी तरह जख्मी हो गया है।

5 Bulls Horrific Video Viral: जरा सोचिए आप अकेले 5 सांडों के बीच फंस गए हैं और सांडों का ये झुंड आपको फुटबॉल बनाकर खेल रहा है। यह सोच कर ही किसी का भी दिल सहम जाएगा। राजस्थान के नागौर से ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 5 सांड भरे बाजार में एक लड़के को घेर कर, उसे अपनी सींग से उछालते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक बार को वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इन सांडों ने उस लड़के को अपना फुटबॉल बना लिया और उसके साथ खेल रहे हैं। https://www.facebook.com/news24channel/videos/694374445820258/

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

यह मामला नागौर जिले के मेड़ता में रेण रोड पर स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के बाहर का है। पीड़ित लड़के की पहचान जफर पठान के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त रेयान मोयल के साथ होटल में खाना खाने जा रहा था। जब वह गरीब नवाज गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तो वहां सड़क पर एक सांड चलता हुआ आ रहा था। जैसे ही जफर और सांड चलते हुए करीब आए, वैसे ही अचानक सांड ने उस पर हमला बोल दिया। जफर के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की, इतने में एक दूसरा सांड भी वहां आया गया और दोनों सांड मिलकर जफर को पैरों और सींगों से मारने लगे। इतने 3 और सांड आ गए, इसके बाद पांचों सांड मिलकर जफर को फुटबाल की तरह उछालने लगे। ये सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह भी पढ़ें: महिला ने पुलिस को सुनाई पति के मर्डर की कहानी

सीसीटीवी फुटेज वायरल

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो पोस्ट होने के साथ ही ये वायरल हो गया।

पीड़ित दयां किया दर्द

पीड़ित जफर पठान ने बताया जब सांडों ने उस पर हमला बोला तो वह हक्का- बक्का रह गया। करीब एक से डेढ़ मिनट तक सांडों से उसे कुचला और रौंदा, लेकिन अंत में स्थानीय लोगों और उसके दोस्त ने किसी तरह से उसे सांडों के झुंड से बाहर निकाला। इस हादसे में उसे काफी चोटें आई हैं। पीड़ित लड़के की पीठ, सीना और चेहरा काफी बुरी तरह जख्मी हुआ है। सांडों के चंगुल से बाहर निकालने के तुरंत बाद जफर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


Topics:

---विज्ञापन---