---विज्ञापन---

Rajasthan: सीकर में शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप, क्रॉस मामले दर्ज

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में शिक्षक पर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे। इसके बाद डायरेक्टर ने असेंबली ग्राउंड में छात्र को लोहे […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Mar 16, 2024 17:44
Share :
teacher brutally beat up student in sikar
teacher brutally beat up student in sikar

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में शिक्षक पर छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले तो टीचर और स्कूल प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे। इसके बाद डायरेक्टर ने असेंबली ग्राउंड में छात्र को लोहे की पाइप से पीटा। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद छात्र की पीठ पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं। वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि पहले स्टूडेंट ने उसके ऊपर हाथ उठाया था।

वहीं, इस मामले में टीचर और स्टूडेंट के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे के परिजनों ने टीचर और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच रींगस डीएसपी कन्हैयालाल को सौंपी है।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक स्कूल के एक छात्र को टीचर ने कतार में सही तरीके से खड़े न होने की सजा दी। पहले दोनों में बहस हुई फिर मारपीट। टीचर के मारने के बाद स्टूडेंट ने भी टीचर को वापस मार दिया। इसके बाद टीचर स्टूडेंट को कमरे में लेकर गया और वहां पर उसे इतना पीटा कि जगह-जगह जख्म उभर आए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इधर, श्रीमाधोपुर में रहने वाले एईएन रामकेश ने बताया कि उनका 16 साल का भतीजा श्रीमाधोपुर की एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। 31 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे वह स्कूल के असेंबली ग्राउंड में था। इस दौरान उसे टीचर ने आगे आने को कहा। जब अभिषेक आगे की तरफ चलने लगा तो टीचर ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। ऐसे में जब अभिषेक एक बार पीछे की तरफ मुड़ा तो उसका हाथ गलती से टीचर को टच हो गया। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल सागरमल ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और वहां भी उसके साथ मारपीट की। इसके बाद डायरेक्टर प्रदीप जाट ने असेंबली ग्राउंड में अभिषेक के कपड़े उतरवाए और उसके साथ लोहे की पाइप से बेरहमी से मारपीट की।

---विज्ञापन---

उक्त घटना को लेकर रींगस डिप्टी कन्हैया लाल ने बताया कि मामले में स्कूल के टीचर मुकेश ने भी स्टूडेंट के खिलाफ थप्पड़ मारने का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के जालौर जिले में हाल ही में एक शिक्षक की पिटाई से एक दलित बच्चे की मौत हो गई थी। मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। अब एक बार शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है।

(Clonazepam)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 01, 2022 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें