Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में बीते 24 घंटो से पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है। अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने हाईकमान की ओर से नए सीएम चेहरा चुनने के लिए भेंजे ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से मिलने से मना कर दिया। इस बीच सीनियर विधायक अमीन खान का बगावती सुर वाला वीडियो सामने आया है। विधायक ने वीडियो में कहा कि हम पैसों से बिकने वाले नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे।
बता दें कि धारीवाल के आवास पर कल हुई विधायकाें की बैठक में शिव विधायक अमीन खान का बोलते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कहा- हम आलाकमान का सम्मान करते हैं। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है हम कांग्रेस की इज्जत बचा कर रखें। राज्य में राज्य सभा सांसद बनने के लिए काबिल आदमी थे, लेकिन फिर भी हमने आलाकमान के कहने पर राज्यसभा के लिए बाहर से आए उम्मीदवारों को दिल से वोट देकर जीता कर भेजे है।
अभी पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: सरकार त्रस्त, नेता मस्त! सियासी संकट के बीच पोलो देखते नजर आए कई मंत्री-विधायकअभी पढ़ें- इस कारण से पंजाब और हरियाणा में महंगी हुईं सब्जियां, यहां देखें- नए दामों की लिस्ट
आलाकमान का आदेश हम मानते हैं लेकिन जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं पैसों में बिक जाते है। उनके नेतृत्व में राजस्थान में सरकार नहीं चलेगी। अशोक गहलोत सादगी पसंद है, ईमानदार है। कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है। उन्होंने कांग्रेस की 50 साल सेवा की हैं आगे भी करते रहेंगे। अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे हैं इसकी हमें खुशी है। गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बने उसके बाद सीएम पद का फैसला हो। उससे पहले हम कोई एक लाइन का प्रस्ताव पास नहीं करेंगे।
अभी पढ़ें- प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें