---विज्ञापन---

Rajasthan: श्रीगंगानगर में डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के अनूपगढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। रामसिंहपुर के उदासर 5 UDN गांव में खेत में बने पानी के पोंड में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लड़कियां और 3 लड़के शामिल बताये जा रहे है। सबकी उम्र 10 साल से कम बताई […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Apr 22, 2024 18:44
Share :
five children died due to drowning in sriganganagar

श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के अनूपगढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। रामसिंहपुर के उदासर 5 UDN गांव में खेत में बने पानी के पोंड में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लड़कियां और 3 लड़के शामिल बताये जा रहे है। सबकी उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है। खेत में बने पानी के पोंड को खाली करवाया जा रहा है। पुलिस ने बच्चों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है।

घटना के मुताबिक गांव के पास खेत में बनी पानी की खुली डिग्गी में ये बच्चे नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन डिग्गी की गहराई होने के चलते पांचों बच्चे गहराई में चले गए और पानी में डूब गए। डिग्गी में डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 13 साल तक की है। डिग्गी के पानी में डूबने से मरने वालों में निशा जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष, भावना 10 वर्ष, अंकित 10 वर्ष, अंशु 9 वर्ष और राधे 11 वर्ष बताई जा रही है।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने रामसिंहपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों को रामसिंहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, पुलिस खेत में बनी डिग्गी से पानी खाली करवा रही है।

सीएम गहलोत ने जताया दुःख

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करके खेद प्रकट किया है, बोले- श्रीगंगानगर में रामसिंहपुर क्षेत्र के उदासर गांव में खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें।

---विज्ञापन---

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

(bookbutchers.com)

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 31, 2022 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें