TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rajasthan: गैंगस्टर संदीप की मर्डर मिस्ट्री खुली!, सोशल मीडिया पर इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

के जे श्रीवत्सन, नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर हुए गैंगस्टर संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप ने ली है। इसको लेकर उन्होंने FB पर पोस्ट भी किया है कि हमने मर्डर करवाया। इधर, नागौर पुलिस को दीप्ति गैंग पर संदीप के मर्डर का शक है। जानकारी […]

sandeep bishnoi
के जे श्रीवत्सन, नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर हुए गैंगस्टर संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी बंबीहा ग्रुप ने ली है। इसको लेकर उन्होंने FB पर पोस्ट भी किया है कि हमने मर्डर करवाया। इधर, नागौर पुलिस को दीप्ति गैंग पर संदीप के मर्डर का शक है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर सेठी गैंग के सरगना संदीप विश्नोई को बदमाशों ने गोलियों से भून हत्या कर दी थी। इसके वारदात के बाद से शहर में दहशत फैल गई।

बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ली जिम्मेदारी

सोमवार देर शाम तक पुलिस आरोपियों के बारे में पता नहीं कर पाई। लेकिन, देर रात बंबीहा ग्रुप ने संदीप के मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए FB पर पोस्ट की। इस पोस्ट के बाद से पंजाब इंटेलिजेंस की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, नागौर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---