---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: पुष्कर के महंगे रिसोर्ट में अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी, विजिलेंस SE का था रिटायरमेंट

अजमेर: राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस एसई की रिटायरमेंट पार्टी के नजारे कुछ इस तरह सामने आए कि पूरा अजमेर डिस्कॉम शर्मसार हो गया। पुष्कर में हुई इस रिटायरमेंट पार्टी का अश्लील डांस वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह मामला 30 जून को पुष्कर के एक होटल में आयोजित पार्टी से जुड़ा है। […]

Author Edited By : Nirmal Pareek Updated: Apr 4, 2025 16:31

अजमेर: राजस्थान के अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस एसई की रिटायरमेंट पार्टी के नजारे कुछ इस तरह सामने आए कि पूरा अजमेर डिस्कॉम शर्मसार हो गया। पुष्कर में हुई इस रिटायरमेंट पार्टी का अश्लील डांस वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह मामला 30 जून को पुष्कर के एक होटल में आयोजित पार्टी से जुड़ा है। जिसमें कुछ अन्य इंजीनियर डिस्कॉम के रिटायर्ड इंजीनियर के साथ अश्लील डांस करते हुए सारी हदें तोड़ते नजर आ रहे हैं।

गिफ्ट और शराब के पैसों को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि गिफ्ट और शराब के लिए मांगे गए रुपये पर हुए विवाद के बाद पार्टी के वीडियो वायरल किए गए हैं। इन वीडियो में शामिल लोग लड़कियों के साथ डांस कर रहे हैं। कुछ इंजीनियर और कर्मचारी आपत्तिजनक अवस्था में भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं डिस्कॉम के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि वे इस पार्टी में गए थे, लेकिन वहां कोई अश्लील डांस नहीं किया।

---विज्ञापन---

बता दें कि अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस SE की रिटायरमेंट पार्टी पुष्कर के एक निजी होटल में आयोजित की गयी थी। इस पार्टी में अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों के इंजीनियर्स शामिल हुए। जानकारी के अनुसार इस पार्टी में शबाब और कबाब के साथ ही शराब का भी इंतजाम किया गया था।

साथियों ने ही बनाया वीडियो

बता दें कि पार्टी की शुरुआत में तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे जैसे शराब का सरुर सर चढ़ कर बोलना शुरू हुआ वैसे वैसे अश्लीलता की हदें पार होना शुरू हो गयी। अपनी उम्र और पद को भूल कर अजमेर डिस्कॉम के इंजीनियर्स कुछ ऐसे बहके कि उन्हें किसी बात का होश नहीं रहा। इसी बीच वहां मौजूद इंजीनियर्स में से ही कुछ लोगों ने इस रंगीन नजारे को अपने मोबाइल फोन्स में कैद करना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

इस पूरे मामले में एक तथ्य यह भी सामने आया है कि 18 जून को पार्टी देने वाले इंजीनियर के लिए एक और पार्टी 30 जून को पुष्कर के एक अन्य होटल में हुई थी। जिसमें इंजीनियरों से गिफ्ट, पार्टी और शराब के लिए 5-5 हजार तथा क्लर्क एवं हेल्परों से 1500-1500 रुपए मांगे गए। इस पर शराब नहीं पीने वाले कर्मचारियों ने विरोध किया। मगर जबरन पैसे लिए गए। इसके बाद इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल हो गए।

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अभी तक अजमेर डिस्कॉम के किसी आला अधिकारी का पक्ष सामने नहीं आया है, लेकिन जरूरी है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस पार्टी में शामिल अधिकारी सामने आए हैं. चेहरे छुपा रहे हैं।

 

First published on: Jul 05, 2022 08:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.