---विज्ञापन---

Rajasthan: उदयपुर में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर खाई फांसी, जानें तम्बाकू कैसे बना मौत का कारण

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के गिंगला थाना क्षेत्र मे तम्बाकू (tobacco) मौत का कारण बन गया। तम्बाकू की वजह से पहले पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी और फिर बाद में खुद पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। सनसनीखेज […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 5, 2022 18:13
Share :
Drunk husband brutally thrashes wife in Dholpur
(सांकेतिक तस्वीर)

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के गिंगला थाना क्षेत्र मे तम्बाकू (tobacco) मौत का कारण बन गया। तम्बाकू की वजह से पहले पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी और फिर बाद में खुद पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली। सनसनीखेज मामले में जिसने भी घटना को सुना सन्न रह गया।

गींगला थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी फत्ता मीणा उम्र 40 वर्ष, फुटन बस्ती लोदा ने देर रात अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि तम्बाकू खाने को लेकर पत्नी और पति के बीच लम्बे समय से आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह हादसा सामने आया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि कुछ समय पहले ही वह समझाईश करके अपने ससुराल से पत्नी को गांव लेकर आया था। लेकिन पत्नी के बार-बार तम्बाकू खाने के कारण दोनों के बीच आपस मे कई बार झगड़ा होता रहा है। पति पत्नी के बीच चल रहे इस विवाद का अंत दोनों की मौत के बाद हुआ।

दरअसल, दोनों के बीच तम्बाकू विवाद मुख्य कलह ही रहा है। मृतक के दो बेटे है जिसमें से एक बेटा तेजा उदयपुर मजदूरी करता है। गत दो दिन पूर्व ही बड़ा बेटा गांव आया और मां पापा के बीच विवाद को लेकर अपनी मां को साथ ले जाने की बात करके अपने साथ ले गया। लेकिन जैसे ही पत्नी के जाने की बात का पता लगा वह उसे लेने के लिए रवाना हो गया। आधे रास्ते मे जाकर बेटे को समझाईश करके वापस अपने घर ले आया।

---विज्ञापन---

बताया गया कि पत्नी को घर पर लाते ही उसे मारने का सोच लिया था। रात को दोनों घर मे सोए ओर बेटे को बाहर सुला दिया। रात को उसने कुल्हाड़ी से वारकर हत्या करके मौत के घाट उतार दिया। बाद में घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया और तकरीबन एक किलोमीटर के आसपास जंगल मे जाकर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह घर पर ताला देख छोटे बेटे ने बड़े भाई को बताया। जहां उसके आने के बाद ताला तोड़ा तो देखा कि मां को मौत के घाट उतार दिया था।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 05, 2022 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें