जयपुर: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, अगर सभी 101 विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए तो क्या सरकार बहुमत नहीं खो देगी? मैं इस बैठक में शामिल नहीं हो रहा हूं। मेरे घर पर विधायक बैठे हैं।
अभी पढ़ें - मंत्री शांति धारीवाल के घर पर डटे गहलोत खेमे के विधायक, कहा- CLP की बैठक में नहीं जाएंगे
उधर मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का सीएम आवास पहुंचना शुरू हो गया है। शांति धारीवाल के घर चल रही बैठक से बड़ी खबर निकली। विधायकों ने एक सुर में रखी बात कहा-’अशोक गहलोत सीएम रहे। पार्टी के वफादार विधायकों को मौका मिले।
अभी पढ़ें - इंदौर में बेरोजगारों का भर्ती सत्याग्रह, पैदल मार्च निकाला
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के लिए लॉबिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि सचिन पायलट इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन राजनीति को संभावनाओं का खेल यूं ही नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में कई जानकारों का यह भी कहना है कि अभी से इस संबंध में कोई भी दावा करना मुश्किल है कि राजस्थान की सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा।
अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें