Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान के बीच कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं हो रहा है, एक-दो दिन में सब साफ हो जाएगा। आगे कहा कि राजस्थान में दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा।
हालांकि इस दौरान केरल के कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान की वजह से मीडिया पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा तो कर रहा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने आगे कहा कि राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं चल रहा है।
अभी पढ़ें– AAP के यूथ विंग ने पार्टी मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने किया शुभारंभअभी पढ़ें– दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वेणुगोपाल ने कहा "मीडिया भले ही इसे नाटक के रूप में देख सकता है लेकिन कम से कम आप कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा तो कर रहे हैं। हम इसे बहुत लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं, यह दो दिनों में आसानी से समाप्त हो जाएगा।"
अभी पढ़ें– प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें