---विज्ञापन---

सीएम अशोक गहलोत ने संविदाकर्मियों को दिया दिवाली का तोहफा, लिया ये बड़ा निर्णय

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदाकर्मियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को नियमित किया है। इस निर्णय के बाद संविदाकर्मियों को 9 साल की सर्विस पर मिलेगी 18500 सैलेरी और 18 साल की सर्विस पर 32 हजार रूपये सैलेरी मिलेगी। […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 22, 2022 12:12
Share :
CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदाकर्मियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को नियमित किया है। इस निर्णय के बाद संविदाकर्मियों को 9 साल की सर्विस पर मिलेगी 18500 सैलेरी और 18 साल की सर्विस पर 32 हजार रूपये सैलेरी मिलेगी।

बता दें कि राजस्थान में अब संविदाकर्मियों को सरकार की ओर से निर्धारित बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। सरकार ने राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू कर दिया है। इसके तहत अब संविदाकर्मी को 10400 रुपए निर्धारित मानदेय मिलेगा। साथ ही पदनाम भी परिवर्तित किए गए हैं। मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी के प्रस्तावों पर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अभी पढ़ें CM अशोक गहलोत ने किया सिटी पार्क का उद्घाटन, जानें इसकी खासियतें

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 23749 ग्राम पंचायत सहायक, संविदा पर लगे शिक्षाकर्मियों के तहत 26 वरिष्ठतम शिक्षाकर्मियों, 1764 वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों, 2048 सामान्य शिक्षा कर्मियों के साथ ही 3886 पैरा टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा। इस तरह से प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत कुल 31473 संविदाकर्मियों को इसका तुरंत फायदा मिलेगा। इन तमाम संविदाकर्मियों को अब से 10400 रुपए मानदेय के तौर पर मिलेंगे।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 21, 2022 06:44 PM
संबंधित खबरें