TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

RCA Election 2022: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट ने लगाई रो

RCA Election 2022: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को होना था। बीते कल नमांकन की लास्ट डेट थी और आज नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। […]

RCA Election 2022
RCA Election 2022: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित कर दिए हैं। बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को होना था। बीते कल नमांकन की लास्ट डेट थी और आज नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस महेन्द्र गोयल की अदालत ने सीपी जोशी गुट को एक बड़ा झटका देते हुए चुनाव को स्थगित करने का फरमान सुनाया है। पूरा मामला आरसीए चुनाव में चुनाव अधिकारी की योग्यता को लेकर जुड़ा था। 30 सितम्बर को होने वाले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव स्थगित होने के साथ ही आरसीए संरक्षण सीपी जोशी गुट को एक बड़ा झटका लगा है। अभी पढ़ें  36th National Games का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 7 हजार एथलीट लेंगे हिस्सा दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट में नागौर, श्रीगंगानगर, दौसा और अलवर क्रिकेट जिला संघों ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया कि पूर्व आईएएस अधिकारी रामलुभाया को राज्य सरकार ने लाभ का पद दिया है। ऐसे में उन्होंने चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर याचिका में सवाल उठाए। याचिका में कहा गया कि रामलुभाया चुनावों में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फायदा पहुंचाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव अधिकारी बनाए जाने तक चुनाव स्थगित किए जाने चाहिए। इस पर अदालत ने चुनाव स्थगित करने का फैसला सुनाया। अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---