---विज्ञापन---

पंजाब के लिए गुड न्यूज, इन्वेस्टर्स की पहली पसंद बना मोहाली, 500 करोड़ के प्रोजेक्ट में दिखाई दिलचस्पी

Wonderla Group is invest Rs 500 crore in Mohali, मोहाली: पंजाब का मोहाली 11 से लेकर 13 सितंबर तक होने वाले पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रेवल मार्ट को होस्ट करने वाला है। इसी बीच मोहाली के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है। दरअसल, फेमस वंडरला ग्रुप ने मोहाली में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। खबर […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 10, 2023 12:34
Share :

Wonderla Group is invest Rs 500 crore in Mohali, मोहाली: पंजाब का मोहाली 11 से लेकर 13 सितंबर तक होने वाले पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रेवल मार्ट को होस्ट करने वाला है। इसी बीच मोहाली के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है। दरअसल, फेमस वंडरला ग्रुप ने मोहाली में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। खबर है कि वंडरला ग्रुप मोहाली में 500 करोड़ रुपये के निवेश करने की तैयारी कर रहा है।

थीम पार्क या वाटर स्पोर्ट्स

जानकारी के अनुसार, वंडरला ग्रुप मोहाली में थीम पार्क या फिर वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट बनाना चाहता है। वहीं, वंडरला ग्रुप के अलावा क्लब महिंद्रा ने भी मोहाली में अपनी रूची दिखाई है, खबरे हैं कि क्लब महिंद्रा अपने प्रोजेक्ट्स के लिए मोहाली में सही जगह की तलाश कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मां के Live-In पार्टनर को मारकर बाइक से घसीटा, फिर Dad Body को श्मशान में फेंक भागा युवक

निवेशक फ्रेंडली सरकार

मोहाली में शुरू होने वाले इन प्रोजेक्ट्स को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब की मान सरकार निवेशक फ्रेंडली सरकार है। राज्य में निवेश के लिए अच्छी नीतियां बनाई गईं हैं, निश्चितस ही इन कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट में कामयाबी मिलेगी।

---विज्ञापन---

सरकार की उम्मीद

बता दें कि पंजाब की मान सरकार इको टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स और एंडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए राज्य के होशियारपुर, पठानकोट, मोहाली और रोपड़ को विकसित कर रही है। सरकार इन तीनो इलाकों से काफी उम्मीदें हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोहाली ट्राइसिटी का हिस्सा है साथ ही यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मौजूद है। वहीं, होशियारपुर और पठानकोट भी सैलानियों के आवाजाही के लिए काफी आसान है। सरकार इन सभी इलाकों के उचित तरीके से बसाने के लिए जमीन की निशानदेही कर रही है। इसके अलावा सरकार इन इलाकों तक में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए भी काम कर रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 10, 2023 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें