Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Punjab News: कौन थीं इन्फ्लुएंसर कमल भाभी? जिसकी बेरहमी से हत्या, रील बनाने की थी शौकीन

Instagram Influencer Kamal Kaur Bhabhi: कमल भाभी उर्फ कंचन कुमारी अपने इंस्टा पर अश्लील और विवादित रील्स बनाती थीं। अश्लील कंटेंट को लेकर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी। वहीं, परसों कंचन कुमारी की बॉडी गाड़ी में मिली। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। आइए डिटेल से जान लेते हैं इन्फ्लुएंसर कमल भाभी के बारे में।

कमल कौर भाभी हत्याकांड
पंजाब के लुधियाना की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी का शव एक पार्क की गई कार में मिला था। पुलिस के मुताबिक, कमल का मर्डर करने के बाद शव को कार में डालकर पार्क किया गया। फिर उस बॉडी को आदर्श मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ा किया गया। जब आसपास के लोगों को कार में से तेज बदबू आई तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल, पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी पुलिस के मुताबिक, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हत्या का मामला लग रहा है।

कौन थी कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी?

आपको बता दें, मृतका का असली नाम कंचन कुमारी था, लेकिन इंस्टा आईडी पर उसका नाम कमल कौर भाभी के नाम से था। वो एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसके 3.83 लाख से ज्यादा इंस्टा पर फॉलोअर थे। कंचन एक प्राइवेट बैंक में जॉब करती थीं, लेकिन कोरोना के आने के दौरान उन्होंने जॉब छोड़ दी थी। वह महंगे और बड़े होटलों में जाती थीं, अच्छे महंगे कपड़े पहनती थीं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी हर चीज पोस्ट करती रहती थीं। एक बार तो उन्होंने महिलाओं के कपड़ों को लेकर भी कंटेंट बनाकर पोस्ट किया था। वह अपनी कुछ-कुछ रील्स में जस्सी नाम के शख्स का जिक्र किया करती थीं। अब ये कौन है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही उसके फोन की भी जांच हो रही है, ताकि कुछ तो हकीकत पता लग सके। पुलिस ने अभी कुछ नंबरों की लिस्ट तैयार की है।

कब हुई थी कंचन कुमारी की हत्या?

पुलिस के अनुसार, कंचन कुमारी 9 जून को अपने घर यानी लुधियाना से बठिंडा एक इवेंट में जा रही थीं। उसके बाद से उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा था। तभी घरवाले उसे तलाश कर रहे थे। एसपी (सिटी) नरिंदर सिंह ने बताया कि परिवार को जानकारी दे दी गई है।

7 महीने पहले डल्ला ने दी थी धमकी

कुछ महीने पहले ही कमल भाभी को कनाडा में मौजूद खालिस्तानी चरमपंथी अर्श दला की तरफ से धमकियां मिली थीं। ये धमकी इसलिए दी गई थी ताकि वह विवादित पोस्ट न किया करें। हालांकि, पुलिस इस मामले को हत्या के रूप में देख रही है। फिलहाल, जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा। कमल कौर भाभी ने अपने इंस्टा पर लास्ट पोस्ट 3 दिन पहले किया था। अपनी पोस्ट में मृतका ने 'नो लव नो इमोशन...कोई फीलिंग नहीं, बचा तो बस शक, शक' लिखा था।

पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी कैमरा

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का शव पार्किंग में खड़ी कार से मिला था। पुलिस के अनुसार, हत्या 2 दिन पहले हुई थी। वहीं, पुलिस को एक सीसीटीवी मिला, जिसमें 10 तारीख को एक कार पार्किंग में आती दिखी। एक सिख युवक कार को चला कर लाया था। कार की पिछली सीट पर शव था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर चुकी है। कमल भाभी का मर्डर का प्लान अमृतपाल मेहरो ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर किया था। फिलहाल, 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले अमृतपाल मेहरो ने अश्लील कंटेंट को लेकर मृतका को धमकाया भी था।

फैमिली में कौन-कौन हैं?

मृतका अपनी मां और बहन के साथ लुधियाना में रहती थी। वह ही सबका लालन-पालन करती थी। फिलहाल, परिवार उसकी हत्या की खबर सुनने के बाद से ही गहरे सदमे में है। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य शामिल आरोपियों की तलाश हो रही है। ये भी पढ़ें-  सीएम भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने शुरु किया ‘ईजी जमाबंदी’ पोर्टल, अब व्हाट्सएप पर मिलेगी जमाबंदी


Topics:

---विज्ञापन---