---विज्ञापन---

पंजाब में अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के घर विजिलेंस की छापामारी, पूरे परिवार को साथ ले गई टीम

Vigilance Team Raid At Akali Leader House: पंजाब के अकाली के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह वाहद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जरनैल सिंह वाहद के होशियारपुर रोड स्थित घर पर शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने रेड मारी है। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने जरनैल सिंह वाहद को उनके […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 30, 2023 15:43
Share :

Vigilance Team Raid At Akali Leader House: पंजाब के अकाली के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह वाहद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जरनैल सिंह वाहद के होशियारपुर रोड स्थित घर पर शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने रेड मारी है। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने जरनैल सिंह वाहद को उनके परिवार सहित अपने साथ ले गई है। हालांकि, उन लोगों को कहा ले जाया गया है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

विजिलेंस टीम की जांच जारी

वहीं, इस बारे में ना तो कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और ना ही अकाली दल के किसी नेता को इस बारे में कुछ पता है। सुत्रों की माने तो फिलहाल विजिलेंस टीम की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड का कोड जनरेट करते वक्त भूल कर भी न करें ये गलती, हो सकते ठगी का शिकार

अकाली नेता काका के घर भी छापेमारी 

मालूम हो कि, इससे पहले भी अकाली नेता काका के लुधियाना घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी। पिछले 3 दिन से अकाली नेता के घर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। हालांकि, इस दौरान अकाली नेता काका की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी।

First published on: Sep 30, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें