TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सुखबीर बादल फिर तनखैया घोषित, श्री अकाल तख्त पटना साहिब की कार्रवाई

Sukhbir Badal Declared Tankhaiya: सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित किया गया है। पटना साहिब की ओर से कार्रवाई की गई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष को पहले भी तनखैया घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई है?‌

सुखबीर बादल के खिलाफ पटना साहिब गुरुद्वारा ने एक्शन लिया है।
Sukhbir Badal Declared Tankhaiya: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर तनखैया घोषित किया गया है। इस बार श्री अकाल तख्त पटना साहिब ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। एक्शन लेने के लिए आज शनिवार को अकला तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में विशेष सभा बुलाई गई, जिसमें पंज प्यारे सिंह साहिबों ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल को तनखैया घोषित करने का ऐलान किया। यह कार्रवाई 21 मई 2025 को भाई कुलदीप सिंह गर्गज और भाई टेक सिंह द्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की मर्यादाओं और संविधान को दरकिनार करते हुए विवादित और राजनीति प्रेरित आदेश जारी करने पर की गई है। यह भी पढ़ें:‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ लागू होने के बाद क्या-क्या बदलेगा? ट्रंप ने ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर बनाया कानून

अकाल तख्त ने जारी किया लिखित आदेश

पंज प्यारों की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों के द्वारा जारी किए गए आदेशों ने तख्त की प्रबंधक समिति के अधिकारों में सीधा हस्तक्षेप किया था। 9 और 10 मई 2023 को समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों को खुली चुनौती दी थी। पंज प्यारे सिंह साहिबों की जांच में स्पष्ट हुआ है कि इस साजिश में सुखबीर सिंह बादल की भी अहम भूमिका रहीं। पंज प्यारों ने 21 मई 2025 और 1 जून 2025 को सुखबीर सिंह बादल को अपना पक्ष रखने के लिए मौके दिए, लेकिन दोनों दिन वे अकाल तख्त के समक्ष पेश नहीं हुए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के विशेष अनुरोध पर उन्हें 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन तीसरे मौके पर भी अकाल तख्त के समक्ष उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा। यह भी पढ़ें:8 दिन में 5 देशों के PM मोदी के दौरे के क्या हैं मायने? घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद आज पहुंचे अर्जेंटीना

आदेशों का उल्लंघन करने पर दिखाई सख्ती

सुखबीर बादल का रवैया देखने के बाद पंज प्यारे सिंह साहिबों ने फैसला सुनाया है कि सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त के सिद्धांतों, मर्यादाओं और पंज प्यारों के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए उन्हें तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से तनखैया घोषित किया जाता है और आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। सुखबीर बादल से पहले तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारों ने तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार टेक सिंह धनौला को भी तनखैया घोषित किया था।


Topics: