TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पंजाब में SIT की जांच तक अटके कई हाई प्रोफाइल केस, लिस्ट में लॉरेंस-लोट्स मामले भी शामिल

SIT Probe High Profile Cases in Punjab, चंडीगढ़ः पंजाब में कई हाई प्रोफाइल केस की जांच के लिए पुलिस की तरफ स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन मामलों को लेकर SIT की जांच कहा तक पहुंची। पूरे राज्य में इस तरह के कम से […]

SIT Probe High Profile Cases in Punjab, चंडीगढ़ः पंजाब में कई हाई प्रोफाइल केस की जांच के लिए पुलिस की तरफ स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया था। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इन मामलों को लेकर SIT की जांच कहा तक पहुंची। पूरे राज्य में इस तरह के कम से कम आधा दर्जन से ज्यादा मामले है, जिसके लिए SIT का गठन किया गया है। लेकिन जांच के नाम पर अभी तक सिर्फ बयान दर्ज और आरोपितों को समन ही भेजा गया है। अभी तक इन मामलों में SIT की तरफ से कोई नई गिरफ्तारी हुई और न ही जांच की आगे बढ़ी है।

आपरेशन लोटस केस की जांच

बात करें राज्य के कुछ चुनिंदा हाई प्रोफाइल केस की तो, इसमे पहला नाम आता है आपरेशन लोटस का। इस मामले को लेकर केस दर्ज हुए एक साल बीतने वाले है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में आम आदी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो उनके विधायको को 25-25 करोड़ रुपये देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इस केस की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। SIT की तरफ इस मामले में अभी तक सिर्फ शिकायत करने वाले आप विधायकों के बयान ही दर्ज किये गए है, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह भी पढ़ें: पंजाब में हॉलैंड की कंपनी लगाएगी कैटल फीड प्लांट; CM भगवंत मान कल करेंगे शिलान्यास

लारेंस बिश्नोई केस की जांच

इसी तरह, लारेंस बिश्नोई का जेल में बैठे हुए टीवी चैनेल को इंटरव्यू देने के मामले में SIT का गठन किया गया था। हालांकि जांच में देरी की वजह से दो SIT के प्रमुख को बदला गया। इस मामले को भी 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन जांच का मीटर आगे नहीं बढ़ा।


Topics:

---विज्ञापन---