---विज्ञापन---

पंजाब

UP के दामाद बनेंगे पंजाब के Handsome मंत्री; दुल्हन और रोके की तस्वीरें, शादी का कार्ड आया सामने

Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Hayer Wedding Card: 29 अक्टूबर को गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन कौर की सगाई होगी।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 28, 2023 13:41

Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Hayer Wedding Card: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी के एक साल बाद अब पंजाब के खेल मंत्री शादी की धोड़ी चड़ने वाले हैं। खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की शादी मेरठ की बेटी गुरवीन कौर के साथ होने वाली है। 29 अक्टूबर को गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन कौर की सगाई होगी। एक महीने पहले ही दोनों का रोका हुआ था। सगाई को लेकर सारी तैयारियां शुरू लगभग पूरी हो गई है। दोनों की सगाई का फंक्शन मेरठ के गॉडविन होटल में आयोजित किया जाएगा।

अब तक शादी से जुड़े सभी प्रोग्राम में सिर्फ दोनों पक्षों से परिवार के लोग ही शामिल हुए है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

शादी की डेट और वेन्यू

खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर और गुरवीन कौर की शादी की डेट और वेन्यू भी सामने आ गई है। दोनों की शादी 7 नवंबर को चंडीगढ़ के फॉरेस्ट हिल में धूमधाम से होगी। वहीं, 8 नंवबर को दोनों का रिसेप्शन होगा। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Watch Video: मौत की सजा देने का Video वायरल, गुरुद्वारे में चोरी का इल्जाम लगाया, ग्रिल से बांध पीट-पीट कर मार डाला

खेल मंत्री की होने वाली पत्नी 

खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर की होने वाली पत्नी गुरवीन कौर की बात करें तो गुरवीन कौर पेशे से एक डॉक्टर है। गुरवीन कौर मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। डॉ. गुरवीन ने मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से स्कूलिंग की है। सुभारती यूनिवर्सिटी से MBBS, एमडी किया है। गुरवीन का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम तनवीर बाजवा और वो इंग्लैंड से पढ़कर आया हैं।

नई पीढ़ी में पहली शादी

इसके अलावा गुरवीन कौर मेरठ के गॉडविन समूह के निदेशक और भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह बाजवा की बड़ी बेटी हैं। इस शादी को लेकर भूपेंद्र सिंह बाजवा का कहना कि उनका पूरा परिवार इस शादी से बहुत खुश है। ये बाजवा परिवार की नई पीढ़ी में पहली शादी है। इसलिए शादी की तैयारियां जोरो से चल रही है।

First published on: Oct 28, 2023 01:41 PM
संबंधित खबरें