Punjab News: लुधियाना की एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। तेज धमाके के बाद बॉयलर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
औरपढ़िए –पति के रोज शराब पीने और झगड़ा करने से तंग ब्यूटीशियन ने उठाया ये खौफनाक कदम, कांप जाएगी रूह
जानकारी के मुताबिक यह घटना लुधियाना के दोराहा की है। पुलिस के अनुसार स्टील बनाने की फैक्ट्री है। हादसे के समय यहां काफी लोग थे। बॉयलर क्यों फटा इस बारे में तकनीकी जांच की जा रही है। फैक्ट्री एडमिन से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है। मरने वाले दोनों लोगों का शव पोसटमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं, घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
औरपढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें