TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पंजाब-हरियाणा पानी विवाद पर दिल्ली में राजनीति शुरू, जानें किसने क्या कहा?

पंजाब-हरियाणा पानी विवाद ने दिल्ली में सियासत गरमा दी है। जानिए किसने क्या कहा और कैसे यह मामला दिल्ली के जल संकट से जुड़ता जा रहा है।

punjab haryana pani vivad
Punjab Haryana Water Politics: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। इस विवाद के चलते दिल्ली में जल आपूर्ति बाधित होने की आशंका है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की निंदा की है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि पंजाब सरकार दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है। वो गंदी राजनीति पर उतर आई है वहीं उन्होंने पंजाब सरकार पर हरियाणा ने भाखड़ा जलाशय से उसके कोटे का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं किसने क्या बोला और क्या है पूरा मामला...

प्रवेश वर्मा का बयान

एक बार फिर से दिल्ली में पंजाब-हरियाणा पानी विवाद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप है उसने पंजाब के साथ फिर धोखा किया है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पंजाब के हिस्से का 8500 क्यूसेक पानी केंद्र की भाजपा सरकार और राज्यों की भाजपा सरकार ने मिलकर छीनने की कोशिश की है। पंजाब पहले ही संताप भोग चुका है यह भी पढ़ें: आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने

सौरभ भारद्वाज का दिल्ली सरकार पर निशाना

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- अब तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द हो चुका है। केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक दिया है। पाकिस्तान में सूखा पद गया है। वो पाकिस्तान के हिस्से का पानी हरियाणा और दिल्ली को क्यों नहीं दे देते? पंजाब का ही पानी क्यों छीन रही है बीजेपी। बीजेपी की सरकार गुंडागर्दी करके पंजाब के हिस्से का पानी छीन रही है। अब दिल्ली में इनकी चार इंजन की सरकार है। फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है। अभी भी ये हमें गाली दे रहे हैं। पूरी दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो क्या हमने किया है। पूरी दिल्ली में गंदा पानी आ रहा है, वो क्या हमने किया है, पूरी दिल्ली में बिजली जा रही है, वो क्या हमने किया है। सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे दो। बहानेबाजी मत करो।

धोखा बर्दाश्त नहीं करेगा पंजाब

बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के बीजेपी लीडर इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें और कांग्रेस के नेताओं को भी इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना होगा। बीजेपी पंजाब को फिर से काले दौर की तरफ लेकर जा रही है। न तो पंजाबी किसी के साथ धोखा करते हैं और ना ही खुद के साथ धोखा बर्दाश्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंजाबियों को पानी के लिए एकजुट होने के जरूरत है जिससे पता चले कि हम अपने हक के लिए लड़ेंगे और अपने हक का पानी छीनने नहीं देंगे।

'आप' का बीजेपी पर निशाना

इस मुद्दे पर सियासत गर्माती नजर आ रही है। 'आप' प्रधान अमन अरोड़ा ने बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ को लिखा पत्र कि केंद्र और हरियाणा द्वारा पंजाब के पानी का हक मारने पर आप चुप क्यों हैं। आप पंजाब की मिट्टी के बेटे हो क्या आप की पंजाब की जनता के लिए कोई जवाबदेही नहीं ? वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमला किया। अकाली दल के चीफ स्पोक्समैन अर्शदीप कलेर ने कहा भगवंत मान जी, क्या आप वाकई पंजाब का पानी बचाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं? कृपया हरियाणा के मुख्यमंत्री के उन आरोपों पर स्पष्टीकरण दें कि आपने फोन पर पानी देने का वादा किया था? अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो कृपया सबूतों के साथ उनका पर्दाफाश करें और कानूनी कार्रवाई करें। यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मानसून पर ताजा अपडेट, जानें स्काईमेट की भविष्यवाणी, कब तक सुकून?

अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने क्या कहा?

इस मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के पानी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा कि हाल ही में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की बैठक में भाजपा शासित हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ एक गुट बना लिया है, ताकि भाखड़ा बांध से पंजाब को मिलने वाले पानी के वैध हिस्से को छीना जा सके। पंजाब के संसाधनों की यह अभूतपूर्व लूट और बदमाशी राज्य के किसानों के खिलाफ एक बदला लेने वाली चाल है और अगर इसे जड़ से खत्म नहीं किया गया तो यह किसानों के साथ-साथ हमारी कृषि अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर देगी। मुख्यमंत्री @BhagwantMann हरियाणा के सीएम को आश्वासन देकर दोहरा खेल खेल रहे हैं कि वे राज्य को अतिरिक्त पानी देंगे, जबकि वे मीडिया के शोर मचा रहे हैं।

प्रवेश साहिब सिंह का भी फूटा गुस्सा

प्रवेश साहिब सिंह भी ट्वीट कर लिखा- पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है। दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं। हम दिल्ली में साफ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है। बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे। यह भी पढ़ें:  LPG सिलेंडर के दाम आज इतने रुपये गिरे, जानें दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट क्या?


Topics:

---विज्ञापन---