---विज्ञापन---

पंजाब जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आहलूवालिया ने सौंपे 21 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र

Punjab Government: Punjab water supply and sewerage board JE appointment letter, चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बीच एक कदम और बढ़ गया। प्रदेश के जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 31, 2023 20:46
Share :

Punjab Government: Punjab water supply and sewerage board JE appointment letter, चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बीच एक कदम और बढ़ गया। प्रदेश के जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया ने गुरुवार को विभाग में भर्ती 21 नए जूनियर इंजीनियर्स (JE) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर डॉ. आहलूवालिया ने इन कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ ईमानदारी निभाते हुए काम करने की प्रेरणा दी।

  • कहा-पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को लगातार रोजगार के मौके मुहैया करवाने के लिए यत्नशील

चंडीगढ़ के सेक्टर 27 जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के पंजाब कार्यालय में बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एसएस आहलूवालिया ने विभाग में भर्ती नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की नौजवान पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से किए गए वादे के अनुसार रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। अब युवाओं को सपने पूरे करने के लिए विदेश भी नहीं जाना पड़ेगा। आज जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के 21 जेई को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, वहीं इन्हें मिलाकर अब तक विभाग में प्रदेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 12 एसडीओ, 43 जेइज की भर्ती की जा चुकी है। इतना ही नहीं, सरकार ने अब तक राज्य में लगभग 35 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं।

ये भी पढ़ें

पंचायतों को भंग करने का फैसला वापस, जानें हाईकोर्ट से सरकार ने क्या कहा

पंजाब पुलिस ने आतंकी रिंदा के 6 गुर्गे धरे, ISI के इशारे पर करते थे टारगेट किलिंग; CM मान के दौरे से पहले किया था ये कांड

लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में शुरू हुई तैयारी, इन दलों ने प्रभारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

पिछली सरकारों पर साधा आहलूवालिया ने निशाना

इस दौरान प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा नहीं करने के लिए डॉ. आहलूवालिया ने पिछली सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तरफ से अपने कार्यकाल के आखिरी साल में सिर्फ वोटर्स को लुभाने के लिए बच्चों को रोगजार दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार का इकलौता सपना ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को नौकरियों देकर पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने का है।

इस मौके पर नियुक्ति पत्र लेने आए निशांत गर्ग नामक एक जेई ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह 2016 से सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे थे और यह जरूरत अब जाकर पूरी हुई है। यह भगवंत मान की सरकार की युवाओं के भविष्य के प्रति चिंता का ही नतीजा है। उधर, इस मौके पर बोर्ड के सीईओ और लोक संपर्क विभाग पंजाब के सचिव मालविन्दर सिंह जग्गी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

First published on: Aug 31, 2023 08:30 PM
संबंधित खबरें