---विज्ञापन---

पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन कर दिखाया कमाल, 6 महीनों में रजिस्टरियों से प्राप्त की दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की आय

Punjab Government achieved income of more than Rs 2,000 crore चंडीगढ़, (अमित पांडेय): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देने के परिणामस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी इजाफा हो रहा है। जमीन-जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार के खजाने में साल 2023-24 के शुरू के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 18:54
Share :
पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन कर दिखाया कमाल, 6 महीनों में रजिस्टरियों से प्राप्त की दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की आय

Punjab Government achieved income of more than Rs 2,000 crore चंडीगढ़, (अमित पांडेय): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देने के परिणामस्वरूप सरकार के राजस्व में भारी इजाफा हो रहा है। जमीन-जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार के खजाने में साल 2023-24 के शुरू के 6 महीनों में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा पैसा आया है।

अगस्त महीने में पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा आय हुई प्राप्त

पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि जमीन-जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब की सरकार को केवल अगस्त महीने में ही पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा आय प्राप्त हुई है। जबकि सितंबर महीने में यह वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही। अगस्त 2022 के 282.62 करोड़ रुपए के मुकाबले अगस्त 2023 में सरकारी खजाने में 349.27 करोड़ रुपए आए। इसी तरह सितंबर 2022 के 303.38 करोड़ रुपए के मुकाबले सितंबर 2023 में 332.48 करोड़ रुपए की आय हुई।

---विज्ञापन---

भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न किया जाए

जिम्पा ने बताया कि अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 तक कुल 2143.62 करोड़ रुपए की आय हुई है। पिछले साल 2022 में यही आय 1908.87 करोड़ रुपए थी। इस तरह यह बढ़ोतरी 12 प्रतिशत बनती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा स्पष्ट दिशा- निर्देश दिए हुए हैं कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न किया जाए। राजस्व विभाग में भी यदि किसी भी स्तर पर लोगों को काम करवाने में कोई दिक्कत आती है तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस संबंधी हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी किया हुआ है। जिस पर लिखित शिकायत व्हाट्ऐप की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंनें कहा कि एनआरआई अपनी शिकायतों को 9464100168 नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्व विभाग में नई नियुक्तियां की जा रही

उन्होंने आगे कहा कि साल 2023-24 के दौरान रजिस्टरियों से 47 सौ करोड़ रुपए की इनकम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही इसके लिए पूर्ण रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग में नई नियुक्तियां की जा रही हैं और नौजवानों रोजगार दिया जा रहा है। इन सभी की नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जा रही हैं, जिसके अच्छे परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं। नव-नियुक्त लड़के-लड़कियां अपना काम पूरी ईमानदारी, लगन और भ्रष्टाचार मुक्त कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

विभाग के काम करने के तरीकों से आम आदमी थे बहुत दुखी

राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि विभाग के काम करने के तरीकों से आम आदमी बहुत दुखी थे लेकिन डेढ़ साल से लोगों को सुचारू और बढ़िया सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने अपील की कि राज्य के खजाने को और मजबूत करने के लिए लोग सरकार का साथ दें और किसी भी जायज काम के लिए किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को कोई रिश्वत न दें। अगर राजस्व विभाग का कोई अधिकारी किसी भी काम के बदले पैसा मांगता है तो बेझिझक होकर इसकी शिकायत कीजिए। दोषी को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें