TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

11 km तैरने के बाद अंधेरी रात में इस तरह बची शख्स की जान, वीडियो वायरल

Punjab Flood: पंजाब को 37 साल बाद आई भीषण बाढ़ के चलते आपदाग्रस्त राज्य घोषित किया गया है। 23 जिलों के 1902 गांव पानी में डूब गए हैं और 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच एक शख्स का 11 किलोमीटर तक बाढ़ में तैरकर बचने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Punjab Flood: पंजाब बाढ़ ग्रस्त राज्य घोषित कर दिया गया है। यहां तकरीबन 37 साल बाद ऐसा जलसैलाब आया है। मगर फिर भी कुदरत का ऐसा अजूबा दिखा जिसे देख आप भी कहेंगे जाको राखे साइयां, मर सके ना कोय। दरअसल, एक शख्स बाढ़ के पानी में 11 किलोमीटर तक तैरता रहा और फिर राहत कार्यों में जुटे लोगों ने उसे आधी रात पानी से जिंदा बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने शख्स के बुलंद हौंसले और जज्बे की तारीफें हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, यह वीडियो एक्स पर मेजर डीपी सिंह के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहत-बचाव के काम में जुटे लोग एक शख्स को बाढ़ के पानी से बाहर खिंचते हुए दिखाई देते हैं। वह शख्स लंबे समय तक पानी में रहने की वजह से बेसुध हो गया था। शख्स की सांसे टूट रही थी मगर लोगों ने उसे पानी से बाहर निकालते ही सबसे पहले उसकी छाती में भरे पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया।

---विज्ञापन---

कुछ देर बाद शख्स की सांसें सामान्य हो गई। लोग इसे कुदरत का कमाल बता रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो पंजाब के किस क्षेत्र का है ये अभी तक पता नहीं लग पाया है।

---विज्ञापन---

आपदाग्रस्त राज्य पंजाब

पंजाब को आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर दिया गया है। यहां इस समय 23 जिलों के 1902 गांवों पानी में डूब चुके हैं, जिससे लगभग 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, लाखों फसलों की बरबादी के साथ-साथ दर्जनों पशुओं का भी जीवन संकट में हैं। हालांकि, इन हालातों में भी पंजाब के लोग डटकर खड़े हैं और सेवा में जुटे हैं।

पंजाब में बाढ़ से 43 मौतें

पंजाब के 14 जिलों में कुल 43 मौतें हो चुकी हैं। इसमें होशियारपुर में 7, पठानकोट में 6, अमृतसर में 5, बरनाला में 5, लुधियाना और बठिंडा में 4 लोगों की मौत हुई है। गुरदासपुर, एसएस नगर में 22 मौतें हुई है। पटियाला, संगरूर, रुपनगर, फाजिल्का, फिरोजपुर में 1-1 मौत हुई है। वहीं, कुछ इलाकों में लोगों के लापता होने की भी खबर सामने आई है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली और गुरुग्राम पर फिर आसमानी आफत, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानिए NCR का हाल


Topics:

---विज्ञापन---