---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab: कांग्रेस विधायक सहित 150 के करीब लोगों पर भोगपुर में FIR, जानें पूरा मामला

आदमपुर कस्बे के भोगपुर में 6 दिन पहले शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। इसी के चलते कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क मार्ग को जाम करने तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने जैसी 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 12:55
jalandhar cng plant
jalandhar cng plant

नरेंद्र नंदन, जालंधर।

आदमपुर कस्बा भोगपुर में 6 दिन पहले शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में धरना लगाने को लेकर कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली सहित 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क मार्ग को बाधित करने, भ्रमित प्रचार करने , कानून व्यवस्था खराब करने जैसी आठ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें 22 लोगों के बायनेम और 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

शुगर मिल सीएनजी प्लांट को लेकर प्रदर्शन

भोगपुर में शुगर मिल के अंदर लग रहे प्लांट को लेकर सुखविंदर कोटली ने कहा कि, लोगों द्वारा 8 महीनों से लगातार विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते 23 अप्रैल को हुए रोष मार्च और राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने के कारण विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के खिलाफ और प्रदर्शनकारियों जिसमें विभिन्न पार्टियों के नेता, किसान जत्थेबंदियों के नेता और शहरवासियों के शामिल थे।

---विज्ञापन---

करीब 150 लोगों पर FIR दर्ज

बता दें कि वहीं अब पुलिस ने FIR राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी इंडिया (NHAI) के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर कांग्रेस विधायक कोटली सहित 100 से 150 लोगों को एफआईआर में नामजद किया गया है। कोटली ने कहा कि प्रशासन पर्चा दर्ज करके लोगों की आवाज को दबा नहीं सकता। पुलिस जब चाहे उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन वह लड़ाई से पीछे नहीं हटेगा। आदमपुर हलके के लोगों को ध्यान में रखते हुए वह अपनी जान भी कुर्बान कर देंगा। इस दौरान उन्होंने दर्ज की गई एफआईआर दर्ज किए जाने का पुलिस का स्वागत किया।

NHAI के अधिकारियों ने क्या कहा?

पुलिस को दी शिकायत में NHAI के अधिकारियों ने कहा कि धरने के लिए सभी को एक साइड दी गई थी, जिससे वह एक साइड पर अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से कर सकते थे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और टी-पॉइंट से हाईवे बंद कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक हाईवे पर जाम रहा और लोगों को परेशान होना पड़ा। बार बार अपील करने के बाद भी उक्त धरना खत्म नहीं किया गया है। जिसके बाद उन पर ये एक्शन लिया गया है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 29, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें