TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है’, पंजाब विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बोले पंजाब कैबिनेट मंत्री ईटीओ

Punjab Cabinet Minister Harbhajan Singh ETO: पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित मानवाधिकार और कर्तव्य केंद्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

Punjab Cabinet Minister Harbhajan Singh ETO: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश की जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा हैं। इसके अलावा मान सरकार द्वारा राज्य को 'रंगला पंजाब' बनाने पर भी काम जारी है। इसी के तहत पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय में आयोजित मानवाधिकार और कर्तव्य केंद्र कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, कड़ी मेहनत और समर्पण ही कामयाबी का रास्ता है।

कैबिनेट मंत्री का संबोधन

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि वह भी उसी डिपार्टमेंट से पीएचडी के छात्र रहे हैं। मंत्री ने आगे कहा कि,शिक्षा एक आजीवन यात्रा है जो जन्म से शुरू होकर मृत्यु तक चलती है। मैंने खुद एक लिटरेचर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और सीखने के प्रति यह जुनून ही है जिसने मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे इस बात पर जोर देते कहा कि शिक्षा में धन का खास प्रोसेस है और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी व्यक्ति कौशल और ज्ञान प्राप्त कर सकता है। यह भी पढ़ें: ‘रंगला पंजाब’ की ओर बढ़ रहा राज्य, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कैसे

कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं

इस दौरान मंत्री ने छात्रों को बेहतर करियर के लिए सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी विषय में महारत हासिल करने के लिए गहन अध्ययन और शोध की जरुरत होती है। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि अपने माता-पिता की आकांक्षाओं को पूरा करें और उन्हें गौरवान्वित करें।


Topics:

---विज्ञापन---