---विज्ञापन---

पंजाब के सीएम मान सिंह ने शहीदों को दिया मान, ड्यूटी के दौरान शहादत पाने वालों के परिवारों को सौंपे तीन करोड़ रुपए के चैक

Punjab CM Man Singh gave respect to the martyrs: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी के दौरान शहादत प्राप्त करने वाले पुलिस मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को तीन करोड़ रुपए की राशि के चैक सौंपे। यहां पी. ए. पी. ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद एएसआई कुलदीप सिंह की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 22, 2023 22:58
Share :
पंजाब के सीएम मान सिंह ने शहीदों को दिया मान, ड्यूटी के दौरान शहादत पाने वालों के परिवारों को सौंपे तीन करोड़ रुपए के चैक

Punjab CM Man Singh gave respect to the martyrs: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी के दौरान शहादत प्राप्त करने वाले पुलिस मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को तीन करोड़ रुपए की राशि के चैक सौंपे। यहां पी. ए. पी. ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद एएसआई कुलदीप सिंह की देश के प्रति सेवाओं के बदले सम्मान के तौर पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक करोड़ रुपए के जीवन बीमा सहित दो करोड़ रुपए के चैक सौंपा। उन्होंने बताया कि एएसआई कुलदीप सिंह ने 18 मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह नगर में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीदी प्राप्त की थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सूबा सरकार का यह नम्र सा प्रयास सूबे की अमन- कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए ए एसआई कुलदीप सिंह की तरफ दिये कीमती योगदान के सम्मान के तौर पर है।

पंजाब सरकार का प्रारंभिक फर्ज

मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए सूबा सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब सरकार का प्रारंभिक फर्ज है। उन्होंने कपूरथला में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए एएस आई मलकीत सिंह के परिवार को ऐचडीऐफसी बैंक की तरफ से 1 करोड़ रुपए के जीवन बीमा का चैक भी सौंपा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रयास देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले शूरवीरों के अथाह योगदान को सजदा करने के लिए है।

---विज्ञापन---

भलाई यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नायकों के परिवारों को वित्तीय सहायता सूबा सरकार की जवानों और उनके परिवारों की भलाई यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत है। उन्होंने आशा अभिव्यक्ति कि यह कोशिश एक तरफ पीडित परिवार का दुख कम करता और दूसरे तरफ उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करेगी। इसी तरह उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इसके साथ नौजवान हथियारबंद बलों और पंजाब पुलिस में भर्ती होकर अपनी मातृ भूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 22, 2023 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें