TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 304 नौजवानों को सौंपे जॉइनिंग लेटर, बोले- विदेश न जाएं, अपने पंजाब को रंगला बनाएं

Punjab CM Mann Mission Rozgar: पंजाब की मान सरकार की तरफ से प्रदेश के नौजवानों को नौकरी दिलाने के लिए मिशन रोजगार जारी है। सरकार लगातार युवाओं को नौकरियां देने की ओर ठोस कदम उठा रही है। मिशन रोजगार के तहत रविवार को सीएम भगवंत मान प्रदेश के 304 नौजवानों ज्वाइनिंग लेटर दिये हैं। सीएम […]

Punjab CM Mann Mission Rozgar: पंजाब की मान सरकार की तरफ से प्रदेश के नौजवानों को नौकरी दिलाने के लिए मिशन रोजगार जारी है। सरकार लगातार युवाओं को नौकरियां देने की ओर ठोस कदम उठा रही है। मिशन रोजगार के तहत रविवार को सीएम भगवंत मान प्रदेश के 304 नौजवानों ज्वाइनिंग लेटर दिये हैं। सीएम मान चंडीगढ़ में म्यूनिसिपल भवन में सुबह 11 बजे सभी 304 नौजवानों को नियुक्तिपत्र दिये है।

अलग-अलग विभाग में की गई नियुक्तियां 

सीएम मान द्वारा की गई ये नियुक्तियां प्रदेश के अलग-अलग सरकारी विभाग में की गई है। जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने रविवार को गृह विभाग, माल विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग में नौजवानों की नियुक्तियां की और उन्हें ज्वानिंग लेटर सौंपे हैं। यह भी पढ़ें: देश में मां का चमत्कारी मंदिर, जहां पूरी होती संतान की मनोकामना, हर साल लगता लंगूरों का मेला

राज्य सरकार पुलिस

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार पुलिस को वैज्ञानिक राह पर आधुनिक बनाने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने अमन-कानून को कायम रखने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को निभाने के साथ-साथ हमेशा ही देश और लोगों के हितों की रक्षा की है। भगवंत मान ने कहा कि बदलते हालात में फोर्स के लिए चुनौतियाँ कई गुना बढ़ गई हैं, जिस कारण इनका प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए आधुनिकीकरण होना समय की ज़रूरत है।

सडक़ सुरक्षा फोर्स की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक ओर राज्य में सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों की दर पर रोक लगाने और दूसरी ओर राज्य की सडक़ों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘सडक़ सुरक्षा फोर्स’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अपनी किस्म की यह पहली विशेष फोर्स पंजाब में रोज़ाना के हो रहे सडक़ हादसों में जा रही कई कीमती जानों को बचाने के लिए एक अहम भूमिका निभाएगी और इस फोर्स को अंधाधुन्ध ड्राइविंग करने को रोकने और सडक़ों पर वाहनों के यातायात को सुचारू बनाने और अन्य सडक़ हादसों की रोकथाम का काम सौंपा जायेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि शुरुआती तौर पर अति-आधुनिक यंत्रों से लैस 144 वाहन हर 30 किलोमीटर के बाद सडक़ों पर तैनात किये जाएंगे और इन वाहनों में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को इमरजैंसी इलाज मुहैया करवाने के लिए मेडिकल किट भी होगी।

पंजाब को रंगला बनाना है

बता दें कि, मान सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन रोजगार के तहत अब तक प्रदेश के कई नौजवानों को नौकरियां दी गई है। इस मिशन की शुरुआत में ही सीएम मान ने अपने उद्देश्य को साफ करते हुए कहा कि वो पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। इसके लिए सीएम मान लगातार काम भी कर रहे हैं और नए- नए कदम उठा रहे हैं। सीएम मान ने कहा था कि पंजाब के नौजवान विदेश में न जाएं और पंजाब को ही रंगला पंजाब बनाएं।  


Topics:

---विज्ञापन---