TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पंजाब में अनोखी चोरी, दुकान से करीब 1000 नारियल चुरा ले गए 2 शख्स, चुराने की वजह भी बेहद खास

Pathankot Coconut Theft Case: अक्सर देखा जाता है कि किसी-किसी सीजन में खाने-पीने वाली कुछ चीजों के दाम बढ़ जाते हैं, इन्हीं सामानों में से कुछ ऐसी चीजें होती है जिनकी किमत आसमान को छूती है। कुछ समय टमाटर के कीमत का ही उदाहरण ले लो। ऐसे में कई बार लोगों की जरूरतों को देखते […]

Pathankot Coconut Theft Case: अक्सर देखा जाता है कि किसी-किसी सीजन में खाने-पीने वाली कुछ चीजों के दाम बढ़ जाते हैं, इन्हीं सामानों में से कुछ ऐसी चीजें होती है जिनकी किमत आसमान को छूती है। कुछ समय टमाटर के कीमत का ही उदाहरण ले लो। ऐसे में कई बार लोगों की जरूरतों को देखते हुए चोर इन्हीं चीजों को अपना नीशाना बना लेते हैं। ताजा मामला पंजाब के पठानकोट से सामने आया है। यहां चोरों ने लोगों के घर की कीमती चीजों को छोड़कर रास्ते पर बिकने वाले नारियल पर अपना हाथ साफ किया है।

दुकान से 900 नारियल गायब

दरअसल, पठानकोट के शैली रोड पर उस वक्त सब हैरान रह गए जब सड़के किनारे लगी एक दुकान से पूरे 900 नारियल गायब हो गए। पहले तो दुकानदार अपनी दुकान से नारियल को गायब देख कुछ सोच पड़ गया। इसके बात तुरंत उसने पुलिस को इसकी सूचना को दी। जानकारी के मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत जांच में जुट गई। पुलिस की जांच सफल रही और चोर नरियल के साथ पकड़े गए। पुलिस को इन चोरो के पास से 22 हजार रुपए और 200 नारियल बरामद किए हैं। इन चोरों की पहचान साहिल और करन के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: मास्टर सलीम और शिवसेना विवाद में कूदी YouTuber नैंसी ग्रेवाल, कहा- धर्म के नाम पर दंगे न करवाएं

इस वजह से की चोरी 

बता दें कि, मौसम में आए बदलाव की वजह से जिले में लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी तेजी वृद्धि हो रही है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ज्यादातर लोग डेंगू के इलाज के लिए नारियल पानी पी रहे हैं। दरअसल, डेंगू की वजह से शरीर में पलेटलैट सैल की काफी कमी हो जाती है। जिसे पूरा करने के लिए डॉक्टर मजीरों को नारियल पानी पीने के लिए कह रहे हैं। इसके चलते नारियल की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नारियल की कीमत में इसी तेजी देखते हुए चोरों सड़क किनारे नारियल की दुकान पर अपना हाथ साफ किया है।


Topics:

---विज्ञापन---