---विज्ञापन---

अमृतसर में देह व्यापार के विरोध में उतरे निहंग, 2 युवतियों को रंगेहाथों पकड़ा, थप्पड़ मारकर भगाया

पंजाब के अमृतसर जिले में गोल्डन टेंपल के पास चल रहे देह व्यापार के विरोध में निहंग ने मोर्चा खोल दिया है। निहंग द्वारा 2 युवतियों को देह व्यापार करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया और उन्हें थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया। एक युवक से माफी भी मंगवाई। निहंग ने बताया अमृतसर में गोल्डन टेंपल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 7, 2023 14:31
Share :
Amritsar Sex Racket
Amritsar Sex Racket

पंजाब के अमृतसर जिले में गोल्डन टेंपल के पास चल रहे देह व्यापार के विरोध में निहंग ने मोर्चा खोल दिया है। निहंग द्वारा 2 युवतियों को देह व्यापार करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया और उन्हें थप्पड़ मारकर वहां से भगा दिया। एक युवक से माफी भी मंगवाई। निहंग ने बताया अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास कुछ होटल और धर्मशालाओं में देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। इसके चलते देह व्यापार कराने वाले बैखोफ होकर अपने धंधे को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दो भाइयों की जान लेने वाले SHO की नौकरी गई तो उखड़े कोरोना काल के गड़े मुर्दे; जानें क्या थी वो कहानी

---विज्ञापन---

दोनों युवकों से माफी मंगवाई

निहंग ने बताया कि सोमवार रात को मंदिर के पास एक होटल में 2 युवतियों को देह व्यापार करते हुए दबोच लिया। उसके साथ 2 युवकों को भी मौके से पकड़ा। दोनों युवितयों को थप्पड़ लगाए और कड़ी हिदायत देकर भगा दिया। इसके अलावा पकड़े गए दोनों युवकों से भी माफी मंगवाई। निहंग का आरोप है कि धार्मिक स्थल के पास देह व्यापार की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए आज मजबूरी में निहंग को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Punjab News: जालंधर-पानीपत नेशनल हाइवे से पंजाब जाना हुआ महंगा, टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने उड़ाए होश

युवतियों को जड़े कई थप्पड़

वहीं निहंग DSP संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को देह व्यापार की रोकथाम के लिए लगाया हुआ है। जल्द ही देह व्यापार में संलिप्त लोगों को पकड़ा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निहंग के समर्थकों ने भी बताया कि गोल्डन टेंपल के पास एक होटल में देह व्यापार के धंधे में लिप्त मिली लड़कियां नाबालिग लग रही थीं। निहंग द्वारा होटल से बाहर लाकर लड़कियों को थप्पड़ मारे गए। हंगामा होते देखकर आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद लड़कियों को कड़ी हिदायत देकर भगा दिया।

यह भी पढ़ें: Punjab News: किसानों का काम हुआ आसान, 80 हजार की मशीन पर मिल रही भारी सब्सिडी

पैसों का लालच देकर लाई गई थीं

निहंग ने बताया कि पकड़े गए 2 युवकों से लोगों ने सख्ती से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह 2 युवतियों को अधिक पैसों का लालच देकर वहां पर कार्य कराने के लिए लाए थे। वह बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी लड़कियां उपलब्ध कराते हैं। अब मामले में यदि पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो निहंग अपने तौर तरीकों से देह व्यापार करने वालों को भगाएंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 07, 2023 02:29 PM
संबंधित खबरें