Lakhbir Singh Sandhu: पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है।
2022 के सितंबर महीने में पंजाब पुलिस ने उस पर जबरन वसूली, पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का केस दर्ज किया था। दावा है कि लखबीर सिंह लांडा की आईएसआई मदद करती है। आईएसआई के जरिए ही वह पाकिस्तान से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स की तस्करी करता है।
कौन है लखबीर सिंह लांडा?
लखबीर सिंह लांडा तरनतारन जिले के हरिके पट्टन गांव का रहने वाला है। वह बीते 12 साल से पंजाब पुलिस की गले का फांस बना हुआ है। लांडा पर 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 में कनाडा भाग गया और खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिल गया।
लांडा पर अमृतसर में एक सब इंस्पेक्टर की कार के नीचे IED बम लगाने और मोहाली के सीआईए दफ्तर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।