TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Lakhbir Singh Sandhu: NIA ने आतंकी लखबीर सिंह संधू पर रखा 20 लाख का इनाम, जानें कौन है ये मोस्ट वांटेड

Lakhbir Singh Sandhu: पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई […]

2017 में लांडा विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है।
Lakhbir Singh Sandhu: पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है। 2022 के सितंबर महीने में पंजाब पुलिस ने उस पर जबरन वसूली, पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का केस दर्ज किया था। दावा है कि लखबीर सिंह लांडा की आईएसआई मदद करती है। आईएसआई के जरिए ही वह पाकिस्तान से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स की तस्करी करता है। कौन है लखबीर सिंह लांडा? लखबीर सिंह लांडा तरनतारन जिले के हरिके पट्टन गांव का रहने वाला है। वह बीते 12 साल से पंजाब पुलिस की गले का फांस बना हुआ है। लांडा पर 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 में कनाडा भाग गया और खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिल गया। लांडा पर अमृतसर में एक सब इंस्पेक्टर की कार के नीचे IED बम लगाने और मोहाली के सीआईए दफ्तर में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है।

कनाडा के अलबर्टा में छिपा है लखबीर

NIA के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा वर्तमान में कनाडा के एडमॉन्टन, अलबर्टा में छिपा है। जांच एजेंसी ने लांडा के खिलाफ 20 अगस्त 2022 को आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121A और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18B और 38 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। यह भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले-11 महीनों में आया 38 करोड़ का निवेश  और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.