---विज्ञापन---

पार्ट टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट के नाम पर महिला से ठगे 16 लाख, विश्वास में लेकर चूना लगाया

New Cyber Scams With Woman in Coimbatore: साइबर स्कैम को लेकर सरकार और कानून की तरफ से लगातार लोगों के बीच जागरुकता फैला रही हैं, लेकिन बाजूद इसके देश में आए दिन साइबर स्कैम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला तामिलनाडू के कोयंबटूर से सामने आया है। यहां पार्ट टाइम जॉब और […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 2, 2023 15:48
Share :

New Cyber Scams With Woman in Coimbatore: साइबर स्कैम को लेकर सरकार और कानून की तरफ से लगातार लोगों के बीच जागरुकता फैला रही हैं, लेकिन बाजूद इसके देश में आए दिन साइबर स्कैम के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला तामिलनाडू के कोयंबटूर से सामने आया है। यहां पार्ट टाइम जॉब और इंवेस्टमेंट के नाम पर एक महिला के साथ करीब 16 लाख रुपए की ठगी हुई है। महिला ने पुलिस स्टेशन में इस ठगी की शिकायत दर्ज करवा दी है।

टेलीग्राम पर आया मैसेज

ठगी का शिकार होने वाली महिला की पहचान धीना सुधा के रूप में हुई है। पुलिस को अपनी शिकायत में 33 साल की महिला ने बताया कि उसे इस साल अगस्त में टेलीग्राम ऐप पर एक मैसेज आया। इस मैसेज में स्कैमर्स ने कहा कि महिला को एक होटल को अच्छे रिव्यू और स्टार देनें होंगे। इसके लिए उन्हें एक अच्छा रिटर्न मिलेगा। महिला ने स्कैमर्स के इस काम को कर दिया, जिसके लिए तुरंत ही महिला को पैसे दे दिया गया। इससे महिला को स्कैमर्स विश्वास हो गया। इसके बाद स्कैमर्स महिला को एक छोटे अमाउंट के साथ कंपनी में इंवेस्ट करने को कहा, जिसके लिए महिला को अच्छे का वादा किया था। स्कैमर्स ने धीरे-धीरे महिला के विश्वास को जीता और इसी तरह से कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर उससे लाखों रुपए ले लिये।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब के जालंधर में ट्रंक में मिली 3 बच्चियों की लाश मामले का सच आया सामने, पुलिस बोली- पिता ने मार दीं

महिला को हुआ ठगी का एहसास

कुछ महीनों के बाद जब महिला ने कंपनी से अपने पैसे वापस निकालने के लिए कहा तो स्कैमर्स ने मना कर दिया। महिला के अनुसार उसने इस कंपनी में 15,74,257 रुपए का निवेश किया था। जब स्कैमर्स ने महिला को उनकी इंवेस्टमेंट वापस करने से मना कर दिया तो उन्हें ये समझने में देर नहीं कि उनके साथ ठगी हुई है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर IPC की धारा 420 और 66 D के तहत FIR दर्ज कर लिया, और मामले की जांच में जुट गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 02, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें