Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘पार्टी जिसको चाहे उसे आगे…’, नवजोत सिद्धू ने किस पर साधा निशाना?

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे धंधा करने के लिए राजनीति में नहीं आए थे। पंजाब में आज कई सालों से माफिया सरपरस्त है।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Pic Credit-Social Media)
Punjab Politics: पंजाब में लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है। सिद्धू ने कहा कि मैं राजनीति में परिवर्तन के लिए आया था न कि धंधा करने के लिए। सिद्धू ने आगे कहा कि सभी माफिया सरपरस्त है। पंजाब को बदलने के लिए पॉलिसी चाहिए और उसके लिए बजट लेकिन सरकारें कर्ज उठाकर प्रदेश चलाती हैं। सिद्धू ने आगे कहा कि वे पंजाब से इश्क करते हैं और करते रहेंगे उन्हें बदले में कुछ नहीं चाहिए। सिद्धू ने इस दौरान पार्टी आलाकमान पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि पार्टी जिसको चाहती है उसको आगे कर देती है। सिद्धू ने आगे कहा कि मैं पिछले 15 साल से राजनीति में हूं, इस दौरान मुझ पर कोई बड़ा आरोप नहीं लगा। मैंने अपना जमीर और किरदार गिरने नहीं दिया। ये भी पढ़ेंः Maluka joins SAD: पूर्व मंत्री सिंकदर सिंह मलूका की अकाली दल में वापसी, बादल बोले- ‘पार्टी मजबूत होगी’

आज तक कोई पॉलिसी नहीं लाई गई

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पंजाब में बदलाव के लिए आज तक कोई पॉलिसी नहीं लाई गई है। कई सालों से सरकारें कर्ज लेकर पंजाब चला रही है। सरकारें काम करने की बजाय मुझ पर ही आरोप लगा रही है। सिद्धू पिछले कुछ दिनों से लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें उनका नाम नहीं था। इससे पहले हर बार चुनाव प्रचारकों में उनका नाम शामिल होता आया है। ऐसे में आलाकमान का यह फैसला काफी हैरानीभरा था। बता दें कि सिद्धू और उनकी पत्नी ने 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दिया और 2017 में कांग्रेस जॉइन की। इसके बाद पार्टी ने उनको प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया था लेकिन उन्होंने दो महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया था। ये भी पढ़ेंः  अमृतपाल सिंह ने दी एक और इन्फ्लुएंसर को धमकी, बोली- मैंने डिलीट कर दिया वीडियो फिर भी…


Topics:

---विज्ञापन---