---विज्ञापन---

Navjot Sidhu की पत्नी Navjot Kaur ने दी Breast Cancer को मात, कहा- अब पूरा कर पाऊंगी बड़ा सपना

Nvjot Sidhu Emotional Post: कैंसर को मात दे दी, अब मैं अपना सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाऊंगी। नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की भावुक पोस्ट सामने आई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 3, 2023 17:34
Share :
Navjot Kaur Sidhu
Navjot Kaur Sidhu

Navjot Sidhu Wife Navjot Kaur Sidhu Emotional Post: नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर की बीमारी को हरा दिया है। उन्हें कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। साथ ही खुशी जताते हुए लिखा कि अब वे अपना सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाएंगी। नवजोत कौर ब्रेस्ट कैंसर मुक्त होने की टेस्ट रिपोर्ट देखते ही भावुक हो गईं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भावुक पोस्ट शेयर किया और दुनिया को अपने सबसे बड़े सपने के बारे में बताया। डॉ. नवजोत कौर ने अपनी पोस्ट में कई संदेश भी दिए हैं।

<

---विज्ञापन---

>

लोगों से बाल दान करने की अपील

नवजोत कौर ने पोस्ट लिखी की मैं बहुत खुश हूं। मेरे PET स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे लिए पूरे शरीर का अंगदान संभव हो गया है। मैं काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकीं और आइए लकड़ी बचाने के लिए विद्युत शवदाह गृह के लिए हां कहें। सच है, लोगों को कोरोना शवों को नकारते देखा है। वहीं अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने कैंसर पीड़ितों के लिए बाल दान करने की अपील की। पेड़ पौधों, लकड़ियों को बचाने का संदेश दिया। इलेक्ट्रिक मशीन से अंतिम संस्कार करने के लिए कहा। बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू को ब्रेस्ट कैंसर था।

घर में बेटे की शादी की तैयारियां शुरू

नवजोत कौर को जब कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, तब उनके पति और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे। जेल से आने के बाद सिद्धू पत्नी की सेवा में जुट गए। कई बार उन्हें पत्नी की सेवा करते हुए देखा हुआ। वे अकसर पत्नी के साथ उन पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। वहीं नवजोत कौर के कैंसर मुक्त होने की खबर ऐसे वक्त आई है, जब घर में बेटे की शादी की शहनाई बजने वाली है। करण सिद्धू की शादी की तारीख तय हो गई है। करण सिद्धू 23 नवंबर को पटियाला की इनायत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी की साहे की चिट्ठी आ चुकी है। शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 03, 2023 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें