---विज्ञापन---

औरत ने की दोहरी बेवफाई; अक्ल ठिकाने आई तो गुस्साया पति का छोटा भाई, फिर कर डाला ये कांड

Murder In Illicit Relations, पटियाला: पंजाब के पटियाला जिले में मंगलवार को कत्ल की एक वारदात सामने आई है। मामला विवाहेत्तर संबंधों का है। बताया जा रहा है कि एक महिला के पिछले कुछ दिनों से अपने देवर के साथ संबंध थे। महिला ने इनसे किनारा करना चाहा तो इसी बात से नाराज देवर ने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 29, 2023 19:48
Share :
Honour Killing in Maharashtra

Murder In Illicit Relations, पटियाला: पंजाब के पटियाला जिले में मंगलवार को कत्ल की एक वारदात सामने आई है। मामला विवाहेत्तर संबंधों का है। बताया जा रहा है कि एक महिला के पिछले कुछ दिनों से अपने देवर के साथ संबंध थे। महिला ने इनसे किनारा करना चाहा तो इसी बात से नाराज देवर ने उसकी जान ले ली। हैरानी वाली बात तो यह भी है कि आरोपी ने एक बार में नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग तरीके अपनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, फिर जबरन जहर खिलाकर गला घोंट दिया। आरोपी को गिरफ्तार करके और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लेने के बाद फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नाभा कस्बे के करतारपुरा मोहल्ले में सुनीता रानी और उसके देवर के पिछले पांच साल से गैर सामाजिक संबंध थे। अब थोड़े ही दिन पहले महिला ने देवर से किनारा करना शुरू कर दिया, लेकिन देवर को यह मंजूर नहीं था। इसी के चलते बीते दिन 43 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें

प्यार बेवफा! नहीं सह पाया मंगेतर का धोखा, इकलौते बेटे ने लगाया मौत को गले

---विज्ञापन---

मां-बाप और बहन गए थे ननिहाल; 10 साल के अकेले बालक के साथ ताऊ के लड़के ने किया ये कांड

इस बारे में सूचना मिलने के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों से मिली जानकारी और आरोपी के द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार रविवार रात सुनीता रानी अपने कमरे में थी। बेटी छत पर घूम रही थी तो बेटा बाजार में गया हुआ था, वहीं किसी काम से पति पटियाला में था। उसी दौरान उसके देवर संजीव ने कमरे में घुसकर सुनीता रानी पर चाकू से वार किए। इसके बाद मुंह में जबरदस्ती जहर डालकर चुन्नी से गला भी दबा दिया। इसके आगे की जानकारी देते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल आरोपी की निशानदेही पर कत्ल की वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 29, 2023 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें