TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

ड्रोन से भेजता है हथ‍ियार…पंजाब में थाने पर दागा रॉकेट, पढ़ें लखबीर सिंह लांडा की क्राइम कुंडली

Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Landa: पंजाब के तरतारन के रहने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को सरकार ने आतंकी घोषित किया है। वह 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गया था।

Lakhbir singh Landa Khalistani Terrorist
Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Landa: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह लांडा को आतंकी घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार 33 साल का लखबीर सिंह खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। इतना ही नहीं वह 2021 में मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर किए गए राॅकेट हमले में भी शामिल था। लखबीर मूल रूप से पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है। 2017 में वह कनाडा भाग गया था। लखबीर सिंह को पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी भी माना जाता है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार लखबीर सिंह लांडा जो कि फिलहाल कनाडा के एडमोंटन अल्बर्टा का रहने वाला है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है।

पुलिस ने की थी छापेमारी

सितंबर 2023 में पंजाब पुलिस ने लांडा के सहयोगियों से जुड़े 48 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह छापेमारी एक व्यापारी पर जानलेवा हमले के संबंध में की थी। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसे किसी अनजान शख्स का फोन आया जो कि लांडा को अपना करीबी बता रहा था। इसके बाद उसने 15 लाख रुपये की मांग की थी। छापेमारी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा भी था।

एनआईए ने घोषित कर रखा था इनाम

बता दें कि लांडा के खिलाफ एनआईए ने 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी कर रखा है। इतना ही नहीं उस पर इनाम भी घोषित था। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वह लांडा पंजाब में आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। वह सीमा पार से ड्रोन के जरिये आने वाले हथियारों जैसे आईईडी और विस्फोटक पदार्थों जैसे खतरनाक हथियारों को स्लीपर सेल के जरिये आतंकियों को भेजता था। इसके अलावा वह कई टारगेट किलिंग और देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहा।


Topics:

---विज्ञापन---