Ludhiana News: जम्मु कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए लुधियाना के मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चन्नकोइया पहुंच गया। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिवार के लोग गमगीन होकर शहीद के शरीर से लिपट गए। शहीद का थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं बेटी ने पिता के पार्थिव शरीर को सेल्यूट करते हुए कहा कि जब पिता के शहादत की खबर टीवी में मिली तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। वहीं शहीद के 8 वर्षीय पुत्र ने कहा कि वह भी अपने पिता मनदीप सिंह की तरह फौज में भर्ती होना चाहता है। वह भी देश की सेवा करेगा।
चाचा बोले- मुझसे मिली फौज में जाने की प्रेरणा
शहीद के चाचा ने बताया कि उसे सेना में जाने की प्रेरणा मुझसे मिली। मनदीप अपने चार भाई-बहिनों में अकेला था, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि उनके भाई व्यवसाय में हैं, लेकिन मनदीप अलग थे और वह देश की सेवा करना चाहते थे।
वहीं वीरांगना जगदीप कौर ने कहा कि शहादत से एक दिन पहले ही मनदीप सिंह ने उनसे काॅल पर बात की थी। मनदीप आखिरी बार फरवरी में घर आए थे। मार्च के पहले सप्ताह में वह ड्यूटी में चले गए थे।