TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Ludhiana Loksabha Election Result 2024: लुधियाना में कांग्रेस के राजा वड़िंग 21 हजार वोटों से जीते

Ludhiana election result Loksabha 2024 live vote counting news Gernal Election Result 2024 LIVE Vote Counting News: लुधियाना सीट पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग करीब 21 हजार वोटों से जीत गए हैं। कांग्रेस के मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा के टिकट पर मैदान में थे, जो पिछड़ गए।

LIVE Ludhiana aam chunav Vote Counting Result 2024
LIVE Ludhiana Loksabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: लुधियाना लोकसभा सीट पर सभी राउंड की गिनती हो चुकी है। राजा वड़िंग 21 हजार वोटों से जीत गए हैं। वहीं, रवनीत बिट्टू चौथे नंबर पर रहे हैं। मौजूदा सांसद रवनीत बिट्टू कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा की टिकट पर किस्मत आजमा रहे थे। वहीं, कांग्रेस ने अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग को मैदान में उतारा था। जिसके बाद कहा जा रहा है कि असली टक्कर दिग्गज कांग्रेसियों के बीच ही है। कांग्रेस अपने पूर्व सीएम बेअंत सिंह की शहादत को संजोए रखने के लिए हर कोशिश कर रही है। शहीद बेअंत सिंह के पोते और पूर्व कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू पार्टी को अलविदा कह चुके हैं।

मोदी लहर में जीते थे रवनीत सिंह बिट्टू

भाजपा ने उन्हें शामिल कर लुधियाना से ही उम्मीदवार बनाया है। लुधियाना को फिलहाल पंजाब की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। यहां सातवें चरण में एक जून को 60.11 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने विधायक अशोक पप्पी पराशर को उतारा है। शिरोमणि अकाली दल की ओर से पूर्व विधायक रणजीत सिंह पर दांव खेला गया है। 2019 में मोदी लहर के बावजूद लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू 76372 वोटों से जीते थे।

इस बार कम वोटिंग बढ़ा रही प्रत्याशियों की परेशानी

2019 की बात करें, तो इस बार 1.89 फीसदी कम मतदान इस लोकसभा सीट पर हुआ है। 2019 में 62 फीसदी मतदान में कांग्रेस इस सीट से अच्छे अंतर से जीती थी। लेकिन इस बार 10 लाख 57 हजार 34 लोगों ने वोटिंग की है। कम वोटिंग का कारण गर्मी भी कहा जा रहा है। इस बार 5 लाख 80 हजार 468 पुरुषों और 4 लाख 76 हजार 530 महिलाओं ने वोटिंग की है। वोटिंग करने वालों में 36 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। दाखा विस सीट पर 62.51 फीसदी सबसे अधिक, वेस्ट में 52.30 प्रतिशत सबसे कम वोटिंग हुई है। कम वोटिंग के कारण सभी प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़े नजर आ रहे हैं। कोई इसे पक्ष, तो कोई विपक्ष में बता रहा है। https://www.youtube.com/live/FslWzfZMMr4


Topics:

---विज्ञापन---