TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Live Death Video: चलते ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था, ऊपर चढ़ नहीं पाया, पहियों के नीचे आया

Live Death Video Viral: एक युवक की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दिल दहल जाएगा, फिर भी देखने के लिए क्लिक करें...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 29, 2023 16:08
Share :
Tractor Stunt Accident

Gurdaspur Tractor Stunt Accident Video Viral: एक युवक की मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे जिसने भी देखा, उसका कलेजा मुंह को आ गया। हादसा पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में हुआ। स्टंटमैन सुखमनदीप सिंह हादसे का शिकार हुआ है। 29 साल के सुखमनदीप सिंह की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के सारचूर गांव में बाबा घनी जी की याद में छिंझ मेला चल रहा था। सुखमनदीप मेले में ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे कि हादसा हो गया। उस पर चढ़ते हुए वह पहियों के नीचे आ गया। हादसे के बाद आयोजकों ने मेला स्थगित कर दिया।

<

पैर मिट्टी में स्लिप होने से गिरा सुखमनदीप

बताया जा रहा है कि जब सुखमनदीप सिंह ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था तो लोग वीडियो बना रहे थे, जिस वजह से हादसा भी लोगों के मोबाइल में कैद हो गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर स्पीड से 2 टायरों पर हवा में गोल-गोल घूम रहा है। उसे कोई ड्राइव नहीं कर रहा था, लेकिन अचानक ट्रैक्टर ने बैलेंस खो दिया। यह देखकर पास खड़ा सुखमनदीप उसे काबू करने के लिए उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। उसने ट्रैक्टर के पहिए पर पैर रखकर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका दूसरा पैर मिट्टी में स्लिप हो गया और वह नीचे गिर गया। ट्रैक्टर अपनी स्पीड में उसकी ओर घूम गया और वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ें: Watch Video: साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण देश के अलग-अलग शहरों में दिखा

सुखमनदीप मां-बाप का इकलौता बेटा था

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर सुखमनदीप को घसीटता है, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 2 युवकों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वे भी ट्रैक्टर के नीचे आने से बच गई। वहीं हादसे में बाद मेले में भगदड़ मच गई। पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। सुखमनदीप के दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि सुखमनदीप सिंह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वह खेतीबाड़ी भी करता था। दिल्ली में किसान आंदोलन में उसने हिस्सा लिया था। इस दौरान ही उसने ट्रैक्टर से स्टंट करना सीखा था। स्टंट सीखने के बाद से ही वह मेलों और अन्य कार्यक्रमों में स्टंट करके दिखाने लगा था।

First published on: Oct 29, 2023 04:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version