TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मशहूर पंजाबी सिंगर के खिलाफ हुई FIR दर्ज; 4 और लोगों पर भी है ये गंभीर आरोप

Punjabi Singer Singga FIR, कपूरथला: मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सिंगर के खिलाफ पंजाब के कपूरथला में एक एफआईआर दर्ज हुई है। विवाद की वजह हाल ही में लॉच हुए गाने ‘स्टिल अलाइव’ को बताया जा रहा है, जिसको लेकर भीमराव युवा फोर्स (मिशन अंबेडकर) की शिकायत पर सिंगर […]

Punjabi Singer Singga FIR, कपूरथला: मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सिंगर के खिलाफ पंजाब के कपूरथला में एक एफआईआर दर्ज हुई है। विवाद की वजह हाल ही में लॉच हुए गाने 'स्टिल अलाइव' को बताया जा रहा है, जिसको लेकर भीमराव युवा फोर्स (मिशन अंबेडकर) की शिकायत पर सिंगर सिंगा और 4 अन्य के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और हथियारों को बढ़ाना देने के आरोप में आपराधिक केस दर्ज किया गया है।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों कपूरथला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Kapurthala) को यहां के मोहल्ला शहरियां निवासी अमनदीप सहोता (भीमराव युवा फोर्स-मिशन अंबेडकर के प्रमुख) ने पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि पड़ोसी जिले होशियारपुर के गांव जागनीवाल का रहने वाला मनप्रीत सिंह, जोकि एक पंजाबी गायक है, जिसे सिंगा के नाम से जाना जाता है, अपने गानों में पहले हथियारों को प्रमोट कर पंजाब की जवानी को गलत रास्ते पर ले जाने के लिए उकसा रहा है। अब उसने फिर से अपनी टीम प्रोड्यूसर बिग के सिंह, डायरेक्टर अमनदीप सिंह, डीओपी विरुण वर्मा उर्फ सोनू गिल व एडिटिंग जतिन अरोड़ा के साथ मिलकर एक नया गीत ‘स्टिल अलाइव’ करीब एक माह पहले ही लॉन्च किया है। यह गीत पंजाबी चैनलों पर लगातार चल रहा है। इसमें पूरी अभद्रता और अश्लीलता भरी हुई है और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर समाज में सरेआम अश्लीलता फैलाई जा रही है। ऐसे गीत परिवार में सुनने योग्य नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: रैली के दौरान बिगड़ी BJP के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की तबीयत; आने लगी ‘स्टेज खाली करो…’ की आवाजें

इस शिकायत के आधार पर कपूरथला पुलिस ने 9 अगस्त को थाना सिटी में आईपीसी की धारा 294 और 120बी के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। इसमें पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिंगा के साथ-साथ गाने के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डीओपी और एडिटर को भी आरोपी बनाया है।

नया नहीं है ये ट्रेंड

उधर, इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पंजाबी कलाकारों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने और गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप पहली बार नहीं उठे हैं। इससे पहले भी कई गायकों के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं। 2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले के तुरंत बाद पंजाबी भाषा रैप गायक, संगीतकार, गायक और फिल्म अभिनेता हिद्रैश सिंह उर्फ हनी सिंह, जिसे यो! यो! हनी सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ने एक अश्लील गीत गाया था। इस गाने के बोलों की वजह से स्त्रियों का अपमान हुआ तो हनी सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई और मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा था। वहीं, बाद में अक्षय कुमार की फ़िल्म बॉस में भी हनी सिंह ने ‘पार्टी ऑल नाइट…’ नामक गीत गाया था, जिसमें कुछ अश्लील शब्द बोले गए थे। इस कारण भी हनी सिंह को दिल्ली उच्च न्यायालय तक चक्कर काटने पड़े थे। हालांकि बाद में गंदे बोल हटा दिए गए। इतना ही नहीं, पिछले साल कत्ल कर दिए मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला पर हथियारों को प्रोमोट करने के आरोप उठे थे।


Topics: