पंजाब के जालंधर जिले में भाजपा नेता की महिला रिश्तेदार की हत्या मामले का खुलासा किया है। 2 मई को जालंधर के मोता सिंह नगर स्थित कोठी नंबर 325 में भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक हिक्की की ताई, विनोद कुमारी दुग्गल की हत्या कर दी गई। बताया गया कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। इस घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें 1 मई को हत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी कार्तिक रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और 2 मई को अड्डा चौकी की पुलिस ने हत्या की धारा 103 के तहत FIR दर्ज की थी। बताया गया कि हत्या उस वक्त हुई थी, जब महिला घर में अकेली थी।
कौन है आरोपी ?
पुलिस ने बताया कि आरोपी 21 साल का कार्तिक रेड्डी है, जो विशाखापट्टनम का रहने वाला है। आरोपी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिवार में मां और बहन हैं, जबकि पिता का निधन हो चुका है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले घर की रेकी की थी और फिर पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी घर से दो चूड़ियां और दो अंगूठियां चोरी करके फरार हो गया था।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के परिवार पर लोन था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह अपराध किया। पुलिस ने यह भी बताया कि कार्तिक पर एक लाख रुपये का एजुकेशन लोन भी था। अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
In a major breakthrough, the Jalandhar Commissionerate #Police solved the blind murder case of an elderly woman in Mota Singh Nagar and arrested the accused involved in the #Crime. #ActionAgainstCrime #PoliceAction #Justice pic.twitter.com/SNPhGHBmE9
— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) May 5, 2025
घर में अकेली थी महिला, मिली लाश
विनोद कुमारी दग्गुल के पति भीमसेन दुग्गल के बयानों के आधार पर केस दर्ज किया गया था। जिस वक्त यह घटना हुई, वह घर पर मौजूद नहीं थे। वह करीब 2 बजे जब घर लौटे तो घर में शव पड़ा हुआ मिला था। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मृतक महिला के हाथ से सोने की अंगूठियां, सोने के कड़े और मोबाइल फोन गायब था, ऐसे में आशंका जताई गई थी कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी।
ये भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा सत्र में उठा पानी का मुद्दा, AAP के मंत्री बोले- हरियाणा को एक बूंद नहीं देंगे