TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

जालंधर में अमानवीयता की हदें पार, लोगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, जानिए क्यों

Jalandhar Man Beaten Video Viral, जलंधर: जिले के मकसूदां के शेख रोड पर स्थित सतगुरु नगर भूत कॉलोनी का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में कॉलोनी के लोग एक युवक को काफी मारते-पीटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है […]

Jalandhar Man Beaten Video Viral, जलंधर: जिले के मकसूदां के शेख रोड पर स्थित सतगुरु नगर भूत कॉलोनी का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में कॉलोनी के लोग एक युवक को काफी मारते-पीटते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में पीटाई खाने वाला युवक कथित तौर पर चोर है। कॉलोनी में उसे एक घर में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। फिर क्या था लोगों ने उसकी खूब पीटाई की। इतनी ही नहीं लोगों ने तो युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल तक डाल दिया है।

वायरल वीडियों में क्या हैं?

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग युवक पकड़कर जबरदस्ती उसके प्राइवेट पार्ट में पहले पेट्रोल डाल रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों की भीड़ में से एक व्यक्ति तो आग लगाने के लिए माचिस तक ढूंढने के लिए कहता दिख रहा हैं, लेकिन वहां लोगों को माचिस मिली नहीं। इसके बाद लोगों ती भीड़ ने युवक को मारते हुए पास की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गए जहां फिर से बहुत पीटा गया। साथ ही लोगों उसे कहलवाया कि वो आगे से चोरी नहीं करेगा। युवक लोगों के सामने के हाथ जोड़कर कहा कि वो आगे दोबारा ऐसा नहीं करेगा। इस पूरी घटना का वीडियो भीड़ के एक व्यक्ति ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, लोगों ने युवक को पीटाई के बाद वहां ये भगा दिया। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। यह भी पढ़ें: पंजाब में रिश्वत लेने का ट्रेंड बदला, विजिलेंस के अधिकारियों ने किया खुलासा, बताया- अब कैसे ली जाती घूस

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

जलंधर डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में साबित नहीं हो रहा है कि यह वीडियो इसी गांव का है। क्योंकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल से भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि पिटाई के बाद कोई इलाज के लिए भर्ती किया गया है। अगर कोई व्यक्ति इस घटना की शिकायत दर्ज करवाता है तो कार्रवाई की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---